लोक निर्माण मंत्री मूणत ने वीर शिवाजी वार्ड में लगभग सवा करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन
शिवानंद नगर तथा खमतराई आदि मोहल्लों में भवन, उद्यान, नाली निर्माण और पुलिया मरम्मत के होंगे कार्य
रायपुर-लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज राजधानी स्थित वीर शिवाजी वार्ड के गांधी बाजार-खमतराई में आयोजित कार्यक्रम में एक करोड 16 लाख रूपये की राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इनमें अधोसंरचना मद के अंतर्गत 76 लाख 50 हजार रूपये की राशि के पांच विकास कार्य और राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत 39 लाख 50 हजार रूपये की राशि से होने वाले दो विकास कार्य शामिल हैं।लोक निर्माण मंत्री मूणत ने कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायपुर को एक सुन्दर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यहां के प्रत्येक वार्ड और पारे-मोहल्ले में जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और सड़क तथा नाली निर्माण जैसे विकास कार्यों को काफी तादाद में कराये जा रहे है। मूणत ने बताया कि आज जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है इनसे वीर शिवाजी वार्ड अंतर्गत शिवानंद नगर, सतनामी पारा, खमतराई और सन्यासी पारा आदि मोहल्लों में नाली निर्माण तथा पुलिया मरम्मत और अधोसंरचना निर्माण संबंधी विभिन्न कार्य कराये जायेंगे। इनक कार्यों से वार्ड वासियों को आवागमन आदि की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, सभापति, श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और वार्ड पार्षद ने भी संबोधित किया।वीर शिवाजी वार्ड में अधोसंरचना मद के अंतर्गत 76 लाख 50 हजार रूपये की राशि से पांच विकास कार्य कराये जायेंगे। इनमें शिवानंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत 17 लाख 86 हजार रूपये की राशि से नाली एवं पुलिया का मरम्मत कार्य, 18 लाख 20 हजार रूपये की राशि से गणेश मंदिर के पास वाले मोहल्ले में नाली निर्माण तथा पुलिया मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसी तरह शिवानंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत सी.एस.ई.बी. के पास मोहल्लों में 16 लाख 85 हजार रूपये की राशि से उद्यान तथा नाली निर्माण पुलिया का मरम्मत कार्य, शिवानंद नगर 30 ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत 13 लाख 48 हजार रूपये की राशि से पुलिया का मरम्मत तथा नाली निर्माण का कार्य और 10 लाख 11 हजार रूपये की राशि से सतनामी पारा तथा खमतराई क्षेत्र के अंतर्गत नाली निर्माण और पुलिया मरम्मत का कार्य होगा। इसके अलावा 20 लाख रूपये की राशि से सन्यासी पारा में सामुदायिक भवन का मरम्मत तथा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण और शिवानंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत सी.एस.ई.बी. उद्यान में सांस्कृतिक मंच तथा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षदगण सर्व श्री सूर्यकांत राठौर, श्री सतनाम सिंह पनाग, डॉ अन्नूराम साहू, श्रीमती वंदना इंगोले एवं एल्डरमेन श्रीमती सरस्वती शाही सहित वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।