आवास योजना का लाभ दिलाने मांग रहे पैसा गरीब अदिवासीयों ने कलेक्टर से की शिकायत
उमरिया -(तपस गुप्ता) गरीबो को आवास मुहैय्या कराने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जहा सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है वही इस योजना का लाभ दिलाने गरीबो से अनैतिक पैसे की मांग कर विभागीय जिम्मेदार कर्मचारी योजना का पलीता लगा रहे है,ऐसा ही एक मामला चंदिया नगरपालिका के वार्ड 14 एवम 15 के अंतर्गत आया है,इन वार्डो के तकरीबन दो दर्जन से अधिक गरीब अदिवासीयों ने कलेक्टर से अपनी व्यथा सुनाई है जिस पर कलेक्टर माल सिंह ने मामले में जांच का भरोसा दिलाया है और कार्यवाई की बात कही है।पीड़ित अदिवासियो ने बताया कि आवास योजना का लाभ दिलाने चंदिया नगरपालिका में पदस्त स्वछता निरीक्षक अन्तर्गल रूप से पांच पांच हजार की राशि मांग रहा है,न देने पर योजना से अपात्र कर देने की धौंस दे रहा है। सरकार की अधिकांश योजनाओं में विशेष रूप से आवास योजना को प्रभावी रूप से सरकार जन जन तक पहुंचाना चाह रही है,जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ सरलता से ले सके वही इन गरीब अदिवासीयों की शिकायत से निश्चित ही इस योजना के लाभ में हितग्रहियों को जमीनी स्तर पर कितने पापड़ बेलने पड़ रहे है,यह साफ होता है।कलेक्टर को दिए गये शिकायत के दौरान मुख्य रूप से गरीब आदिवासी सुखी लाल कोल, हेतराम कोल, शंभू कोल, मोलैया, बेडी लाल कोल, संतोष कोल,सन्तोष कोल, रामप्रसाद कोल, सियादीन कोल, शिवप्रसाद कोल,रमेश कोल,बसोरी कोल,छेदी लाल,राधे कोल,तेजबली कोल,रामाधार कोल सहित दो दर्जन से अधिक गरीब आदिवासी मौजूद रहे।विदित हो कि कुछ माह पूर्व भी कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान चंदिया नगरपालिका क्षेत्र के कई गरीब अदिवाशियों ने इसी कर्मचारी के विरुद्ध आवास योजना में अनैतिक रूप से पैसे के मांग की शिकायत की थी,जिसके बाद कई गरीब अदिवाशियों को उक्त कर्मचारी ने अन्तर्गल रूप से ली गयी राशि वापस की थी। योजनाओं की आड़ में अनैतिक रूप से राशि की मांग एक गम्भीर मामला है, गरीब अदिवाशियों की इस शिकायत में अगर सच्चाई है तो निश्चित रूप से जमीनी स्तर के कई पात्र हितग्राही ऐसे ही कर्मचारियों की वजह से हितग्राहीमूलक योजना के लाभ से वंचित हो जायेगें।*