October 24, 2024

निगम की सख्ती से परेशान ठेकेदार ने चिरमिरी सड़क का काम किया बंद,इंजीनियर डी. के. शर्मा ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस

0

वापस बुलाया निर्माण में लगी सभी मशीन और गाड़िया बिना किसी पूर्व सूचना के काम बंद करने को निगम ने लिया गंभीरता से,

चिरमिरी। डामरीकरण को लेकर निगम अधिकारियों के सख्ती पर ठेकेदार ने चिरमिरी में चल रहें सड़क डामरीकरण का काम बंद कर दिया। निर्माण में लगी सारी मशीने वापस चली गई। बिना जानकारी काम बंद करने पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दी। मामले में निगम आयुक्त का कहना है कि बाजार एरिया होने के कारण ठेकेदार दो चार दिन के अंदर सेटअप तैयार कर अब रात्रि में काम करेगा।
डामरीकरण का काम बंद करने से ऐसी चर्चाएं है कि मंगलवार को निगम और ठेकेदार के बीच हुए तकरार के कारण ठेकेदार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए काम बंद कर दिया है। लेकिन ठेकेदार का कहना है कि प्लांट में डामर की कमी होने के कारण उसने काम रोका है। दो चार दिनों के अंदर सड़क डामरीकरण पुनः शुरु हो जाएगा। आधे अधुरे निर्माण से आने-जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है। नगरवासियों द्वारा ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इसी तरीके से काम चलता रहा तो मानसून आने से पहले काम पूरा नहीं हो पाएगा। सोमवार की शाम बगनच्चा पुलिया तक की सड़क बनाई गई। जिसके बाद आधा अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार बगैर किसी सूचना के पूरे मशीन और सामानों के साथ वापस चला गया। इस मामले में ईई का कहना है कि किन कारणों से काम को बंद किया है, जानकारी नही दी, जिसपर तत्काल नोटिस भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *