IPL में सट्टा लगाने वाला एक सटोरिया चिरमिरी से गिरफ्तार 21 हजार रूपये नकद व 25 लाख की सट्टा पट्टी और दो एल.ई.डी., मोबाईल फोन बरामद
चिरमिरी। आईपीएल में सट्टा लगाने वाले एक युवक को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 31 हजार रुपए नकदी, एलईडी टीवी, 2 स्पीकर, 1 सेटअप बॉक्स और दो मोबाइल जब्त करने के साथ 25 लाख रुपए लाख रुपए के हिसाब की पर्चियां मिली है। आईपीएल सट्टे का मास्टर माइंड अख्तर हुसैन मोबाइल के जरिए हैदराबाद एवं चेन्नई सुपर किंग के मध्य मुबंई वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहें मैच में लोगों द्वारा बताए गए खिलाड़ी एवं टीम पर सट्टा लगा रहा था।
थाना चिरमिरी में इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी कर्ण कुमार उके व नगर निरीक्षक विनीत दूबे ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि हल्दीबाड़ी महुआ दफाई में मोबाईल के जरिए सट्टा लग रहा है। सूचना पर नगर निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस सटोरिए की तलाश में जुटी। इस दौरान हैदराबाद एवं चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच शुरू हुआ था। पुलिस टीम ने महुआ दफाई निवासी अख्तर हुसैन को को सट्टा लगाते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से दो मोबाइल, एक रजिस्टर एवं 31 हजार मिले। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुआ एक्ट का मामला कायम किया। इसमें एसआई एनपी राजवाड़े, एएसआई लवांग सिंह, विजय दूबे, प्र.आर. हेमपाल सिंह, आर. दिनेश उईके, जय ठाकुर, प्रिंस कुमार राय, चंद्रसेन ठाकुर, भूपेंद्र यादव, अरविंद कौल, हरीश शर्मा, विजय मरकाम, पुरुषोत्म बद्येल, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी शामिल थे।
पूरे जिले से सट्टा लगते थे – चिरमिरी में रहकर मास्टर माइंड अख्तर आईपीएल किक्रेट मैच में खड़गवां, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बैकुंठपुर के लोगों से फोन के माध्यम पर सट्टा खिलाने का काम करता था। मोबाईल एप के माध्यम लाईव अपडेट देता था। उसका पूरा हिसाब-किताब एक रजिस्टर में दर्ज था। उसमें लोगों के रकम के लेन-देन का भी हिसाब लिखा था। रजिस्टर में दर्जन भर से अधिक लोगों के नाम भी मिले हैं। जो संभवतः सट्टा लगाए थे। पुलिस मोबाइल में मिले नंबरों एवं रजिस्टर में दर्ज नामों के बारे में पता लगा रही है।