समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर प्रसन्ना ने बुजुर्गों का हाल-चाल जानने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण
बुजुर्गों की अच्छी सेहत के लिए योगाभ्यास हेतु योग प्रशिक्षक और नियमित स्वास्थ्य जाँच के लिए सप्ताह में एक बार डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
रायपुर,समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर प्रसन्ना ने माना स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया .उन्होंने इस दौरान बुजुर्गों से बातचीत कर उनका हाल -चाल जाना . निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस वृद्धाश्रम के संचालक को निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों के भोजन,स्वास्थ्य और मनोरंजन का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होने पर या कोई समस्या होने पर विभाग में संपर्क करें. श्री प्रसन्ना ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को योगाभ्यास करने के लिए योग आयोग के सहयोग से एक योग प्रशिक्षक और समय-समय पर बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जाँच के लिए सप्ताह में एक बार डॉक्टर की व्यवस्था करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान विभाग के अपर संचालक श्री एम एल पाण्डेय भी मौजूद थे उन्होंने बुजुर्गों की मांग पर नियमित रूप से नाई की व्यवस्था और भजन गाने के लिए वाद्य यंत्र की व्यवस्था करने के निर्देश भी वृद्धाश्रम के संचालक को दिए. इस दौरान विभाग के संयुक्त संचालक श्री राजेश तिवारी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे .