October 24, 2024

युवक कांग्रेस ने हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट घेरा, 6 सूत्रीय मुद्दों पर भरी हुंकार..

0
 भानु प्रताप साहू- 9425891644
*कसडोल।* बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिव संदीप वाल्मीकि, प्रदेश सचिव खिलेश देवांगन की उपस्थिति में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या मे कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। जिसमें 6 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से महिला शोषण, किसान आत्महत्या, डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम, आदिवासियो का शोषण एंव अवैध उत्खनन पर सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर घेराव किया गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानस पांडेय ने बताया कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा के इंतेजाम करने में असफल साबित हो रही है जिसके कारण आज प्रदेश भर में हजारों की संख्या में महिलाये और युवतिया गायब है लेकिन प्रदेश सरकार इस गंभीर मसले में कोई कार्यवाही नही कर रही है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुनाई पड़ रही है वही मानस पांडेय ने आरोप जड़ते हुए बताया कि भाजपा सरकार की राज में उनके नेता आज सभी रेत घाटों में कब्जा जमाए बैठे है और प्रतिदिन सैकड़ों हाईवा रेत निकाल दिन-रात परिवहन कर रहे है जिससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो रही है और वही महानदी के स्वरूप को बिगाड़ने का काम भी इनके नेता कर रहे है जिसके कारण आज पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन इनके आगे कार्यवाही करने में बौना साबित हो रही है श्री पांडेय ने बताया कि प्रदेश भर में आज जो स्थिति किसानों की है उससे बदतर हालात कभी नही थे आज सरकार के आंकड़ों पर गौर करे तो हजारों की तादाद में किसान सरकार की दोहरी चरित्र के कारण कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे है वही सरकार जिस तरह बोनस के नाम पर किसानों के साथ मजाक कर रही है उनकी हालात आप उनके पास बुक से अंदाजा लगा सकते है जब सरकार बोनस के नाम पर 2 से 5 रुपये दे रही है जो सीधे तौर पर किसानों के आत्मसम्मान पर छलावा है जिससे आज प्रदेश के किसान सरकार से खफा है और आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव चाह रही है कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान मुख्य रूप से  विधानसभा अध्यक्ष चंदन साहू, ओम ठाकुर, किशन निर्मलकर, नितिन नितेश टंडन, लक्ष्मी नारायण बर्मा, सोनू मार्कण्डेय, नीलकमल आजाद, महेंद्र सुरतांगे, विमल अजय, ऋषि पटेल अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *