October 24, 2024

विकास यात्रा-2018 : मुख्यमंत्री 22 मई से सात जिलों के दौरे पर बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बालोद ,धमतरी और राजनांदगांव जिलों का करेंगे भ्रमण

0

 

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 22, 23 और 24 मई को प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बालोद ,धमतरी और राजनांदगांवजिलों का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को रायपुर से सवेरे 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे बीजापुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय भोपालपट्टनम पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.10 बजे बस्तर जिले के ग्राम जैबेल और शाम 5 बजे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम बचेली की आम सभाओं सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम बचेली में करेंगे।

अगले दिन 23 मई को मुख्यमंत्री डॉ. सिंह बचेली में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 10.50 बजे बचेली से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे कांकेर जिले के विकासखंड मुख्यालय अंतागढ़ पहुंचेंगे और वहां आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अपरान्ह 3 बजे चारामा, 3.50 बजे बालोद जिले के ग्राम कोचवाही और शाम 4.45 बजे जगतरा, 5.15 बजे बालोद गहन, 5.40 बजे पुरूर चैक में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.25 बजे धमतरी जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद आम सभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम धमतरी में करेंगे।

अगले दिन 24 मई को मुख्यमंत्री सवेरे 9.30 बजे धमतरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 10.50 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30बजे बालोद जिले के विकासखंड गुण्डरदेही के ग्राम अर्जुन्दा पहुंचकर वहां आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2 बजे राजनांदगांव जिले के विकासखंड मुख्यालय छुरिया, 2.50 ग्राम कोकपुर, 3.30 बजे डोंगरगांव, 4.20 बजे अर्जुनी, 4.50 बजे रामपुर में आयोजित स्वागत सभाओं में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.20 बजे जिला मुख्यालय राजनांदगांव पहुंचकर वहां आयोजित आम सभा को सम्बोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *