गरीब जाति और धर्म से उठकर है। हमें गरीबी हटाना है:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
शहडोल। कांग्रेस रोती रहे, हमें परवाह नहीं है। हम गरीबों की व्यवस्था करेंगे, नया जमाना लाएंगे और न्यू इंडिया बनाएंगे। यह सम्मेलन गरीब जाति और धर्म से उठकर है। हमें गरीबी हटाना है, जिसके पास ज्यादा पैसा है, उससे ज्यादा टैक्स लेकर गरीबी दूर करेंगे।यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शहडोल के लालपुर में आयोजित संभागीय तेंदुपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन में कही। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमीरी और गरीबी की खाई को पाटना है, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी। कांग्रेस कहती रही कि गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी नहीं हटी।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के गरीबों को भूमि का मालिक बनाया जाएगा। आने वाले चार साल में मध्यप्रदेश में पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। पहली से 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च भाजपा सरकार उठाएगी, बीमारी के समय इलाज कराएगी चाहे निजी अस्पताल में ही क्यों न इलाज कराना पड़ेगा।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन किया। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों (दो-तीन संग्राहकों को) को अपने हाथों से चप्पल पहनाकर चरण पादुका वितरण का शुभारंभ किया गया। महिला तेंदूपत्ता श्रमिकों को साड़ी दी गई और असंगठित मजदूरों को पंजीयन प्रमाण पत्र सहित विभिन्न् लाभ सांकेतिक रूप से बांटे गए। साथ ही बोनस वितरण भी किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चरण पादुका वितरण का सांकेतिक शुभारंभ कर दिया है। सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी गांव-गांव जाएं और लोगों को चप्पल, जूता, साड़ी और पानी की कुप्पी उपलब्ध कराएं। सीएम ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि एक-एक गरीब तक योजना का लाभ पहुंचना चाहिए।चरणपादुका वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय सीएम ने बीच से ही मंच से जनता से माफी मांगी और यह कहकर चले गए कि अन्य जनप्रतिनिधि यहां रुकें और चरणपादुका का वितरण कराएं, उन्हें छतरपुर जाना है विलंब हो रहा है।
साभारः नई दुनिया