October 24, 2024

मुख्यमंत्री 18-20 मई तक तीन दिवसीय विकास यात्रा में रहेंगे : पांच जिलों को देंगे डेढ़ हजार करोड़ के निर्माण कार्याें की सौगात

0

लगभग एक लाख हितग्राहियों को मिलेगी अनुदान सामग्री और राशि

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तहत कल 18 मई से 20 मई तक राज्य के पांच जिलों – कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिलों का सघन दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित सात आमसभाओं में इन पांचों जिलों की जनता को एक हजार 466 करोड़ 98 लाख रूपए के एक हजार से ज्यादा निर्माण कार्याें की सौगात देंगे।
डॉ. सिंह इनमें से पूर्ण हो चुके निर्माण कार्याें का लोकार्पण और नये स्वीकृत निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री इन आमसभाओं में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख से ज्यादा हितग्राहियों को सहायता राशि और अनुदान सामग्री का वितरण करेंगे। करतला को मिलाकर कोरबा जिले को मुख्यमंत्री के हाथों 18 मई और 20 मई की आम सभाओं में कुल 548 करोड़ 37 लाख रूपए के निर्माण कार्याें की सौगात मिलेगी। वे इनमें से कोरबा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए 133 करोड़ 34 लाख रूपए की पेयजल प्रदाय योजना, बलरामपुर जिला मुख्यालय में 15 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय जिला अस्पताल भवन का भी लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री 20 मई को कोरबा जिले के कटघोरा की आमसभा में 132 करोड़ 39 लाख रूपए के 113 और जिला मुख्यालय कोरबा की आमसभा में लगभग 237 करोड़ रूपए के 26 निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। डॉ. सिंह शुक्रवार 18 मई को शाम 6 बजे कोरिया जिले के चिरमिरी में आमसभा को संबोधित करेंगे। वे इस अवसर पर जिले के विकास के लिए जनता को 457 करोड़ रूपए के निर्माण कार्याें की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री चिरमिरी में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 19 मई को वहां से हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे जशपुर जिले के तहसील मुख्यालय कांसाबेल आएंगे और वहां की आम सभा में 133 करोड़ 25 लाख रूपए के 664 निर्माण कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। डॉ. सिंह 19 मई को शाम 6.10 बजे रामानुजगंज- बलरामपुर जिले के तहसील मुख्यालय राजपुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वे इस अवसर पर जिले की जनता के लिए 148 करोड़ 76 लाख रूपए के 59 निर्माण कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
डॉ. सिंह वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 20 मई को हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम उचडीह आएंगे, जहां उनके हाथों सूरजपुर जिले के लिए 179 करोड़ 61 लाख रूपए के 10 निर्माण कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन और शिलान्यास सम्पन्न होगा। डॉ. सिंह 20 मई को ही अपरान्ह 3.50 बजे कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित आमसभा में 132 करोड़ 39 लाख रूपए के 113 तथा जिला मुख्यालय कोरबा में रात्रि 7.30 बजे की आमसभा में लगभग 237 करोड़ रूपए के 26 निर्माण कार्याें का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।

विकास यात्रा में मुख्यमंत्री के पल-प्रतिपल के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री की तीन दिवसीय विकास यात्रा के कार्यक्रम इस प्रकार हैं:- शुक्रवार 18 मई को सवेरे 10.50बजे रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, 11.30 बजे करतला (विधानसभा क्षेत्र रामपुर) जिला कोरबा आगमन, आम सभा और लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक करतला में भोजन एवं आरक्षित, दोपहर 2.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, अपरान्ह 3 बजे खड़गंवा (विधानसभा क्षेत्र-मनेन्द्रगढ़) जिला कोरिया आगमन और स्वागत सभा। वहां से अपरान्ह 3.30 बजे विकासरथ द्वारा प्रस्थान, 3.45 बजे अखराडांड (विधानसभा क्षेत्र-मनेन्द्रगढ़) जिला कोरिया आगमन, स्वागत सभा, वहां से विकासरथ द्वारा अपरान्ह 4 बजे ग्राम दुबछोला, (विधानसभा क्षेत्र-मनेन्द्रगढ़) जिला कोरिया आगमन, स्वागत सभा, दुबछोला से विकास रथ द्वारा प्रस्थान, शाम 5 बजे चिरमिरी (विधानसभा क्षेत्र-मनेन्द्रगढ़) जिला कोरिया आगमन, शाम 5 से 6 बजे तक रोड शो, शाम 6 से 7.30 बजे तक आमसभा, लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, रात्रि विश्राम चिरमिरी में। शनिवार 19 मई – सवेरे 9.30 बजे चिरमिरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, 11.30 बजे कांसाबेल (जिला-जशपुर) आगमन, आमसभा, लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक भोजन एवं आरक्षित, 2.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, अपरान्ह तीन बजे गणेशमोड़ (विधानसभा क्षेत्र – रामानुजगंज) जिला-बलरामपुर- रामानुजगंज आगमन, स्वागत सभा, अपरान्ह 3.30 बजे गणेशमोड़ से विकास रथ द्वारा प्रस्थान, 3.50 बजे जिला मुख्यालय बलरामपुर आगमन, स्वागत सभा, शाम 4.30 बजे विकास रथ द्वारा प्रस्थान, 5.10 बजे ग्राम-पस्ता (विधानसभा क्षेत्र – रामानुजगंज) आगमन, स्वागत सभा, शाम 5.40 बजे विकास रथ में प्रस्थान, 6.10 बजे तहसील मुख्यालय राजपुर (विधानसभा क्षेत्र – रामानुजगंज) आगमन, आमसभा, लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, रात्रि विश्राम। रविवार 20 मई सवेरे 9.30 बजे राजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, 11.30 बजे उचडीह (विधानसभा क्षेत्र-प्रेमनगर) जिला-सूरजपुर आगमन, आमसभा, लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक भोजन एवं आरक्षित, दोपहर 2.30 बजे उचडीह से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान, अपरान्ह 3 बजे गुरसिंया, पोड़ी-उपरोड़ा (विधानसभा क्षेत्र-पाली तानाखार) जिला-कोरबा आगमन, स्वागत सभा के बाद विकास रथ में प्रस्थान, 3.50 बजे कटघोरा (विधानसभा क्षेत्र-कटघोरा) जिला-कोरबा आगमन, आमसभा, लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, कटघोरा से शाम 4.50 बजे विकास रथ द्वारा प्रस्थान, 5.20 बजे जेलगांव चौक (जमुनापाली) विधानसभा क्षेत्र-कोरबा आगमन, स्वागत सभा, शाम 5.50 बजे दर्री (विधानसभा क्षेत्र-कोरबा) आगमन, स्वागत सभा, शाम 6.05 बजे दर्री से विकास रथ द्वारा प्रस्थान, शाम 6.30 से रात्रि 7.30 बजे तक जिला मुख्यालय कोरबा में रोड शो, रात्रि 7.30 से 8.30 बजे तक आमसभा और लोकार्पण, भूमिपूजन तथा शिलान्यास, रात्रि विश्राम कोरबा में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *