October 24, 2024

एन.आर.आई. चंद्रकांत पटेल ने प्रदेश में हायर सेकेंड्री परीक्षा में 7 वां स्थान पाने वाली संध्या को दी 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि

0

दूरभाष से दी छात्रा को बधाई, के बी पटेल नर्सिंग कालेज के स्टाफ व छात्राएं भी रही उपस्थित


चिरमिरी । के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल ने हायर सेकेंड्री परीक्षा में छत्तीसगढ़ में 7 वां स्थान लाने एवं कोरिया जिले में प्रथम स्थान लाने वाली चिरमिरी की छात्रा संध्या सिंह को दस हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि दिया जिसे के बी पटेल कालेज के प्राचार्य किशोर ने छात्रा को प्रदान किया । इसके साथ ही उन्होंने दूरभाष से संदेश भेजवाया की संध्या सिंह के आगे की उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसकी

मदद की जाएगी और उन्होंने संध्या का परिणाम देखके कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि चिरमिरी की एक छात्रा ने पूरे जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है । मैं संध्या सिंह से उम्मीद करता हु की इस तरह के परीक्षा परिणाम लाकर अपने मातृ भूमि एवम अपने माता पिता का नाम रोशन करें । संध्या हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है । आजकल के बच्चों को संध्या से कुछ सीखना चाहिए। संध्या से पूछा गया कि वह क्या करियर चुनना चाहती है तो उसने बताया कि वह आइएएस बनना चाहती है। के.बी.पटेल कालेज ने उसके भविष्य के लिए उसे शुभकामनांए दी।संध्या ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सही साबित कर दिया है।
संध्या को प्रोत्साहन राशि देते समय के बी पटेल नर्सिंग कालेज की छात्राये, प्राचार्य, और स्टाफ भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *