November 22, 2024

किसान आत्महत्या करने को है मजबूर, सरकार शराब बेचने में है मशगूल।

0

किसान विरोधी है भाजपा सरकार

💥 योगी सरकार से सीख ले रमन सरकार।

💥कृषि नीति की नहीं है चिंता , शराब नीति की है सरकार को चिंता।

💥किसान आत्महत्या करने को है मजबूर, सरकार शराब बेचने में है मशगूल।

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,छत्तीसगढ़,  जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है उसे प्रदेश के अन्न दाता किसानों से ज्यादा प्रदेश को खोखला बनाने वाली शराब की चिंता है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने सरकार बनते ही किसानों के कर्जा माफ़ी और शराब बंदी की घोषणा की है जिसका असर पुरे देश में पड़ा है और महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों ने भी इस ओर कदम आगे बढ़ाया है परंतु विगत 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में  राज करने वाली रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के दुःख दर्द और प्रदेश की जनता की भावनाओं को कभी नहीँ समझा जबकि धान का कटोरा के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ में किसानों के आत्महत्या वाले आंकड़े चौकाने वाले है, प्रदेश में किसानों की व्यापक दुर्दशा है किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, दूसरों के पेट भरने वाले अन्न दाता खुद दाने दाने को मोहताज है परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ का किसान खेती किसानी छोड़ अन्य प्रदेशों की ओर रोजगार के लिए पलायन करने मजबूर है और सरकार शराब बेचने में मशगूल है ऐसी स्थिति में सुराज का झूठा ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ही के द्वारा अपने ही पार्टी के उत्तरप्रदेश की सरकार का अनुसरण न करना और किसानों के कर्जा माफ़ी पर कोई इरादा न कहते हुए उसे ख़ारिज करना गरीब किसानों को दुःख पहुचाने वाला  है जो सरकार के किसान विरोधी मानसिकता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है इससे यह भी स्पष्ट है कि सरकार को अर्थव्यव्स्था को प्रभावित करने वाली कृषि नीति से कोई मतलब नहीं बल्कि लोगों के भविष्य को बर्बाद करने वाली शराब का विक्रय कर रुपए कमाने वाली शराब नीति से मतलब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *