खडगवा का पोस्टमास्टर कर रहा ग्रामीणो को गुमराह
जोगी एक्सप्रेस
खडगवा विकास खड मुख्यलय मे नित नये नये समस्याओ का जन्म हो रहा है एक समस्या खत्म नही होती की दूसरी सामने आ जाती है खडगवा पोस्ट आफिस तो बडे जोर षेार से जनपद के भवन मे खोला गया की इससे ग्रामीणो को पोस्ट आफिस का लाभ मिलेगा मगर इस पोस्ट आफिस मे पदस्थ पोस्ट मास्टर के द्धारा ग्रामीणेा को ये कहा कर वापस कर देता है कि कम्पयूटर खराब है जिस दिन से पोस्ट आफिस का षुभआरभ हुआ है उसी दिन से यहा पर लागे हुये कम्पयूटर खराब है और चल नही रहे है जिससे स्थानीय एव दूर दराज से आये ग्रामीणेा को काफी परेषानी का सामना करना पड रहा है। अगर किसी ने गलती से पूछ भी लिया कि ये कब बनेगा तो उस व्यक्ति की कयामत आ गई उस पर यहा पदस्थ पोस्ट मास्टर भडक जाता है इस पोस्ट आफिस का ये पोस्ट मास्टर का व्यवहार ग्रामीणेा के प्रति सही नही होने के कारण क्षेत्र के ग्रमीणो मे काफी रोस है दूर दराज से आये ग्रामीण पोस्ट आफिस के चक्कर काटते थक जा रहे है खडगवा का पोस्ट आफिस ग्रामीणो की सुविधा के लिए खेला गया है मगर ये पोस्ट आफिस खुद ही मरीज बनकर रहा गया है किसी ग्रामीण को अगर रजिस्टरी करनी है या पोस्टल आर्डर लेना है या पोस्ट आफिस से संबधित कोई कार्य है तो उसे घटो खडे रहना पडता है अगर किसी ग्रामीण ने विरोध कर दिया तो उससे उसका व्यवहार बडा गलत करता है इस तरह इस पोस्ट मास्टर के रवाईये ग्रामीणो मे काफी रोप व्यप्त है। स्थानीय ग्रामीणो ने प्रषासन से व्यवस्था मे सुधार करने या फिर पोस्ट मास्टर को हटाने की माग की है।