November 23, 2024

मुख्यमंत्री ने पांच महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका वाहन की चॉबी सौंपी

0


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा के तीसरे दिन जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित आमसभा में पांच स्व-सहायता महिला समूहों को पांच आजीविका वाहन की चॉबी सौंपी। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महिला समूहों के पास वाहन होने से उनकी ताकत बढ़ेगी और वे अपने समूह के कामकाज बेहतर और कम समय में पूरे कर सकेंगी। इसके साथ ही समूहों की आमदनी में इजाफा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।मुख्यमंत्री ने जिन महिला समूहों को आजीविका वाहन की चाबी सौंपी उन समूहों में मां दुर्गा स्व-सहायता समूह, बम्लेश्वरी पालकी, मां बम्लेश्वरी कन्हारगांव, मां दुर्गा महिला समूह माहका और सत्य कंबीर स्व सहायता समूह दण्डवन शामिल है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत 25 लाख 68 हजार रूपए की लागत से पांच वाहन वाहन प्रदाए किए गए हैं। इन वाहनों का चालन-परिचालन महिलों के द्वारा ही किया जाएगा। इसके लिए इन समूहों की महिलाओं को वाहन चलाने प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *