जगदलपुर से 15 जून से प्रारंभ होगी उडानें
मुख्य संचिव अजय सिंह ने नागार विमानन सचिव राजीव नयन चौबे से की मुलाकात
रायपुर,छत्तीसगढ का जगदलपुर 15 जून से देश के विभिन्न शहरो से विमान सेवाआंे के माध्यम से जुड जायेगा। भारत सरकार के नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे ने बताया कि 15 जून से एयर ओडिशा द्वारा रायपुर-जगदलपुर-विशाखापतनम विमान सेवा प्रारम्भ की जा रही हैं। श्री चौबे ने यह जानकारी मुख्य सचिव अजय सिंह के साथ चर्चा के दौरान दी। छत्तीसगढ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने नागर विमानन सचिव को राज्य में क्षेत्रीय सम्पर्क योजना (आर. सी. एस.) के तहत जगदलपूर, रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर को विमान सेवा से जोड़ने के राज्य शासन के प्रस्ताव से अवगत कराया। उन्होने श्री चौबे से रायपुर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा की।
मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक से भी मुलाकात कर राज्य से जुडे विषयों पर चर्चा की।