विकास यात्रा 2018 : सहकारिता मंत्री एवं कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण
बेमेतरा प्रदेश व्यापी विकास यात्रा की प्रारंभिक तैयारियां बेमेतरा जिले में भी प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में आज सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र गर्ग ने आज रविवार को जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत नांदघाट, कुरा एवं संबलपुर में स्थल का मौका मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रस्तावित विकास यात्रा इस मार्ग से भ्रमण किया जायेगा। सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने अधिकारियों से मंच व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बेरीकेट्स बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चाकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कावरे ने विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से स्वागत द्वार निर्माण के संबंध में विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.एस. मंडावी, जनपद पंचायत नवागढ़ के सी.ई.ओ. श्री विनायक शर्मा, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री जे.एस. चौधरी, पी.एच.ई. श्री परीक्षित चौधरी, प्रोजेक्ट सुश्री आशालता गुप्ता, लोक निर्माण विभाग श्री एम.आर. जाटव उपस्थित थे। संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना ने कल शनिवार को देवकर, कोदवा एवं देवरबीजा मार्ग में प्रस्तावित विकास यात्रा की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी साथ में थे।