बस्तर तेजी से हो रहा विकास की ओर अग्रसर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
जगदलपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के प्रथम चरण में बस्तर जिले के बड़ेकिलेपाल में आयोजित स्वागत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से बस्तर बड़ी तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, चरण पादुका योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बस्तर क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले निवासियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा को सदैव जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता हैै। शासन की योजनाओं के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आया है तथा जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सभी परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ दिया जाएगा।
बस्तर सांसद श्री दिनेश कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से बस्तर क्षेत्र की जनता को लाभ हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर विभिन्न हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया। उन्हांेने 25 हितग्राहियों को सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप, 26 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर और 251 हितग्राहियों को आबादी भूमि पट्टे का वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमल चंद भंजदेव, बस्तर कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।