राजनीति मेरे 18 वर्ष, विषय पर JCC-J प्रवक्ता ओर PISF चैयरमेन नितिन भंसाली लिख रहे है किताब..
रायपुर ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता ओर पीआईएसएफ चैयरमेन नितिन भंसाली अपने 18 वर्षो के राजनीतिक ओर सामाजिक अनुभवों के आधार पर लगभग 200 पेज की एक किताब लिख रहे है जिसका शिर्षक है “राजनीति मेरे 18 वर्ष”..नितिन भंसाली ने बताया कि इस किताब में वे गेर राजनीतिक परिवार से आकर राजनीति में खुद के संघर्ष,कठिनाइयों और अनुभवों को आमजनों के बीच साजा करेंगे,साथ ही इन 18 वर्षो में प्रदेश और देश की राजनीति में आये उतार चढ़ाव ओर पक्ष विपक्ष की राजनीति में खुद के नज़रिए ओर अनुभवों का वर्णन भी वो इस किताब में करेंगे, नितिन भंसाली ने बताया कि इस किताब के माध्यम से वे देश और प्रदेश के युवाओ को राजनीति में आने हेतु भी प्रेरित करने का प्रयाश करेंगे, नितिन ने बताया कि किताब के 30 पन्ने वे पूरे कर चुके है और ये किताब इसी वर्ष जुलाई 15 तक पूर्ण कर लॉन्च करते हुए पाठको के पढ़ने हेतु सुगमता से उपलब्ध हो सके ऐसी व्यवस्था वे सुनिश्चित करेंगे…