बाल शिक्षा एवं सुरक्षा पर किए जा रहे उल्लेखनीय प्रयासों के लिए छत्तीसगढ़ को मिली सराहना
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष देहरादून में ‘बाल शिक्षा और सुरक्षा’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में हुईं शामिल
रायपुर ,छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे उत्तराखंड के देहरादून में बाल शिक्षा और सुरक्षा विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुईं। श्रीमती दुबे ने कार्यशाला में छत्तीसगढ़ में बाल शिक्षा एवं सुरक्षा पर किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती स्तुति कक्कड़ और देश भर के विभिन्न राज्यों से आए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ राज्य में इतने कम समय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की ।कार्यशाला में राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, मणिपुर, दिल्ली,केरल एवं पश्चिम बंगाल से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष भी शामिल हुए।कार्यशाला का आयोजन उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया था।