विकास यात्रा 2018 : मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित राजेश मूणत, केदार कश्यप द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
स्टेडियम ग्राउण्ड में तैयारियों का लिया जायजा
कोण्डागांव,विकास यात्रा 2018 एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिनांक 13 एवं 14 मई कोण्डागांव प्रवास की तैयारियों के संबंध में दिनांक 10 मई को मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नवास उच्च शिक्षा कौशल विकास तकनीकी शिक्षा रोजगार विज्ञान एवं प्रोद्यगिकी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, मंत्री लोक निर्माण आवास एवं पर्यावरण परिवहन श्री राजेश मूणत एवं मंत्री आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक स्कूल शिक्षा श्री केदार कश्यप द्वारा मुख्य कार्यक्रम विकासनगर स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर उन्होंने विकास यात्रा के अवसर पर हितग्राही मूलक योजनाओें के तहत सामग्री वितरण, लोकार्पण एवं भूमिपूजन हितग्राहियों के परिवहन, ठहरने एवं भोजन व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आमसभा स्थल मंच ,बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, विभागों के स्टॉल आदि के संबंध में की जा रही तैयारियों से अवगत हुए।
ज्ञात हो कि डॉ. सिंह 13 मई की शाम 4.30 बजे कोण्डागांव जिले के ग्राम दहीकोंगा (विकासखण्ड-कोण्डागांव) और शाम 5.25 बजे बनियागांव में स्वागत सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.15 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां रोड शो के बाद रात्रि 07 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम कोण्डागांव में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 14 मई को सवेरे 9.30 बजे पत्रकारों से चर्चा उपरांत अपरान्ह तीन बजे कोण्डागांव जिले के ग्राम फरसगांव (विकासखण्ड-केशकाल) में स्वागत सभा में शामिल होने के बाद शाम चार बजे केशकाल (जिला-कोण्डागांव) आएंगे और वहां आमसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है और आमसभा स्थल पर वाटर फ्रुफ मंच निर्माण एवं डोम लगाने की व्यवस्था, विकास प्रदर्शनी, फ्लैक्स, मीडिया प्रतिनिधियों के कव्हरेज के लिए प्रेस दीर्घा और सीधे प्रसारण करने वाले न्यूज चैनल्स के ओबी वैन के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विकास यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु कला जत्था दल एवं वाल राईटिंग के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार जिले में किया जा रहा है।
माननीय मंत्रियों के निरीक्षण के दौरान नान अध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी, जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, कार्यपालन अभियंता देवेन्द्र नेताम, सहायक आयुक्त जी.एस.सोरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।