रायपुर.

रायपुर.  हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन प्रवास पर आए 431 पंचायत प्रतिनिधि राजधानी भ्रमण की यादगार लम्हों को संजोकर आज देर शाम अपने-अपने जिलों को लौट गए। जांजगीर-चांपा के 166, महासमुंद के 128, बेमेतरा के 74 और राजनांदगांव के 61 पंच-सरपंचों ने दो दिनों तक रायपुर और नया रायपुर के अनेक स्थानों का भ्रमण कर प्रदेश के विकास को नजदीक से देखा। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रालय, जंगल सफारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, साइंस सेंटर और पुरखौती मुक्तांगन देखा।पंचायत प्रतिनिधियों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन पुरखौती मुक्तांगन में, और दूसरे दिन हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। आवासीय परिसर में दोनों दिन प्रशिक्षण एवं समूह चर्चा के जरिए उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने गांवों में चल रहे विकास कार्यों और शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के अनुभव भी साझा किए। पंच-सरपंच जंगल सफारी के रोमांच, विधानसभा एवं मंत्रालय में राज-काज के बारे में मिली जानकारी तथा कृषि विश्वविद्यालय में खेती के उन्नत तरीकों को देखकर, दो दिवसीय अध्ययन यात्रा पूरी कर खुशनुमा यादों के साथ राजधानी से विदा हुए।