दबाब में आकर पुलिस द्वारा की गई एक पक्षीय कार्यवाही का ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया विरोध
कब मिलेगा पीड़ित ख़्वाजा अफ़रोज़ को न्याय दिनों दिन बढ़ रहे राजधानी में अपराधियों के हौसले
रायपुर, के विधानसभा थाना क्षेत्र में फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले व्यास मुनि द्विवेदी एवम साथियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ बिल्डिंग मटेरियल से लोकल परिवहन संघ ने आज रायपुर प्रेस क्लब में पुलिस द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर की गई एक पक्षी कार्यवाही का जमकर विरोध किया।
घटना के बारे में एसोसिएशन के सदस्य अफरोज ख्वाजा ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगे आसपास के माइनिंग एरिया में फर्जी माइनिंग अधिकारी बन व्यास मुनि नामक व्यक्ति अवैध वसूली कर रहा था जिसने दिनांक 1 मई 2018 को उनके एक ट्रक को रोका और दस्तावेज की मांग करते हुए सब कुछ सही होने के बावजूद 10 से ₹20000 की मांग करने लगा जिसके बाद जब संघ के सदस्य अफरोज ख्वाजा ने पुलिस थाने में टीआई को इस संबंध में जानकारी दी गई जहां आरटीआई कार्यकर्ता पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाकर गलत तरीके से fir दर्ज करवाएं इतना ही नहीं इस एक ही प्रकरण में अफरोज ख्वाजा पर दो बार FIR दर्ज किया गया।
वही ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मीडिया के सामने बताया कि ट्रक वालो के पास अक्सर पेपरों की कमी रहती है, जिसका फायदा उठा कर ट्रक वालो से अवैध वसूली की जाती है, कभी मयनिग अधिकारी, तो कभी आर टी आई कार्यकर्ता, तो कभी खनिज विभाग के बड़े अधिकारियों के नाम पर इस तरह के लोग वसूली करते है, और जब इनका विरोध किया जाता है तो उल्टा पीड़ितों के ही साथ मारपीट और पुलिस में झूठी एफ आई आर दर्ज करा दी जाती है।
वही छत्तीसगढ़ बिल्डिंग मटेरियल एंड लोकल परिवहन संघ के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि हम अपनी बेगुनाही का सबूत जिसमे आडियो, वीडियो और उस एरिया के खनिज अधिकारी से हुई बात चीत के सारे आडियो वीडियो पुलिस को दिखाए, परंतु पुलिस बढ़ते दबाव के आगे फरियादी को ही आरोपी बना दी, जिसके लिए हम अपनी बात मीडिया के समक्ष रख रहे है।