October 25, 2024

सीजीएम के सामल के नेतृत्व में एसईसीएल के अधिकारियो ने दी अंजन हिल शहीदों को श्रद्धांजलि

0

चिरमिरी । बीते 6 मई 2010 को एसईसीएल के चिरमिरी क्षेत्र में स्थित अंजन हील भूमिगत खान में हुए भीषण दुर्घटना में कर्म पथ पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अपने प्राणों को निछावर करने वाले तथा असमय काल के गाल में समाने वाले 15 अमर शहीदों की स्मृति में बने अंजन हिल शहीद स्मारक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन करके महाप्रबंधक चिरमिरी क्षेत्र श्री के सामल के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक ऑपरेशन एस.नागाचारी, एस. पी. त्रिपाठी, वी. के. झा, डी. के बेहरा, पी. के. सतपति, एस. के. इमादी ‘ श्रम संगठन के लिंगराज नायक, हनी सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि बीते 6 मई 2010 को अंजन हिल भूमिगत खदान में हुई दुर्घटना में चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक संचालन एस. के. गोस्वामी के साथ अभिषेक मिश्र जेट माइनिंग, स्वामीनाथ सीनियर ओवर मैन, आनंद मोहन पाल सीनियर ओवर मैन, तपन कुमार सरकार सीनियर ओवर मैन, वी. आर. एस. राजू सीनियर एससीपी, संतोष यादव विद्युतकार, जगदीश आरबीसी मजदूर, राधेश्याम आरबीसी मजदूर, दल बहादुर स्ट्रा कंट्रोल पर्सनल, बंशीलाल टिंबर मैन, बली सिंह टीएस मजदूर, रवींद्र जनरल मजदूर, गुलाम मोहम्मद मैकेनिकल फिटर व निर्मल जांगड़े ठेका मजदूर असमय काल के गाल में समा गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *