November 23, 2024

एल्डरमैन श्याम बाबू खटीक ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से लगाई गुहार, आग नही बुझी तो चिरमिरी का अस्तित्व हो जाएगा खत्म

0

नोटिस को बताया गैरजिम्मेदाराना व्यवहार

चिरमिरी नगर पालिक निगम के एल्डरमैन श्याम बाबू खटिक ने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मनेंद्रगढ़ दौरे के दौरान उन्हें एक ज्ञापन देकर बड़ा बाजार के नीचे कोयले के सिम में लगी आग को बुझाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।
अपने ज्ञापन में श्याम बाबू ने कहा है कि बड़ा बाजार के नीचे स्थित कोयले के सिम में लगी आग धीरे धीरे विकराल रूप ले रही है । अब तक इसे बुझाने के लिए एसईसीएल द्वारा जो प्रयास किये जा रहे है वो आग बुझाने के लिए नाकाफी है । इस मामले में हो रही प्रशासनिक उदासीनता से स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है ।

यदि यही हाल रहा तो एक दिन चिरमिरी खत्म होने की कगार पर होगा,


श्याम बाबू खटिक ने अपने ज्ञापन में चिरमिरी नगर पालिक निगम और एसईसीएल द्वारा बड़ा बाजार के 10 परिवारों को नोटिस जारी कर मकान व दुकान खाली करने को गैर जिम्मेदाराना हरकत बताते हुए कहा है कि केवल नोटिस देकर निगम और एसईसीएल अपनी जिम्मेदारियों से नही बीच सकते ।
श्याम बाबू खटिक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पूरे मामले में दखल देकर आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *