छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने किया केन्द्रीय जेल रायपुर का निरीक्षण, किशोर गृह में निवासरत बच्चों से की मुलाकात
रायपुर–छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने आज यहाँ केन्द्रीय जेल रायपुर का निरीक्षण किया .इस दौरान प्रभा दुबे ने किशोर गृह में निवासरत बच्चों और महिला सेल में निवासरत महिलाओं और उनके छोटे बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में स्थित शाला और झुला घर का भी निरीक्षण और अवलोकन किया .उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए बच्चों के लिए रहन सहन,शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था करें.उन्होंने कहा कि बच्चों को अगर यहाँ बेहतर माहौल मिलेगा तो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और वे भविष्य में ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे.बाल आयोग की अध्यक्ष ने यहाँ निवासरत बच्चों के आयु परीक्षण कर 18 वर्ष से कम आयु होने पर उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजने के निर्देश भी जेल प्रशासन को दिए हैं.इस दौरान दुबे के साथ आयोग की सदस्य इन्दिरा जैन भी मौजूद थीं.