महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू आजीविका और कौशल विकास मेले में हुईं शामिल
कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए इंटरनेट वेबसाइट का किया शुभारम्भ
रायपुर –महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू आज दोपहर भिलाई के सेक्टर 01 स्थित नेहरु सांस्कृतिक भवन में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित आजीविका और कौशल विकास मेला में शामिल हुईं.इस दौरान रमशीला साहू ने कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए इंटरनेट वेबसाइट का शुभारम्भ किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के युवा ही देश की शक्ति हैं और राज्य शासन का उद्देश्य कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को कुशल बनाकर उनका आर्थिक और सामाजिक उन्नयन करना है. उन्होंने ग्राम सुराज अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की और कहा कि गाँव के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास पहुँचाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, महापौर चरौदा चंद्रकांता मण्डले , दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग गौरव सिंह सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.