October 25, 2024

कालमवीरो को विश्व प्रेस दिवस की शुभकामनाये:विकास तिवारी

0

रायपुर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने आज पत्रकारिता दिवस पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने जीवन से जुड़ी चंद बातो को साझा करते हुए कहा कि

मेरे पूज्य पिता जी स्व.श्री विवेकानंद तिवारी सह-सम्पादक नवभारत प्रेस रायपुर में थे,बचपन कलम और कालमवीरो के बीच गुजरा,पत्रकारों और उनके परिवार जनों की अपनी कठिनाई रहती है,नाईट शिप्ट,अचानक बड़ी खबर आना,चैनल मीडिया वालों को ताप्ती धूप,बरसात कड़ाके की ठंड में तत्काल खबर के लिये दूर-दराज जाना और काम पूरा करना।
पिता जी को अमरावती एडिशन का संपादक बना के भेजा गया था तो वो बड़ी दीदी के शादी में नही आ सके थे,पत्रकार के परिवार वालो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।फिर सरकार,प्रशासन,अधिकारियों का दबाव सो अलग।
मैं प्रणाम करता हूं विश्व प्रेस दिवस में उन कालमवीरो को जिनकी ललकार से सरकारे भयभीत होती है,जनता सुकून और राहत महसूस करती है,प्रणाम है उनके परिवार जनों को जो हर कठिन स्थिति में उनके साथ साथ खड़े रहते है।
और अन्य चैनलो काका जिन्होंने मुझे प्रवक्ता और पैनलिस्ट के रूप में अपने चैनलो में बेबाक बोलने का मौका दिया और निरंतर दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *