पुलिस नक्सली आमने सामने ,आई डी बलस्ट में दो जवान शहीद
गरियाबंद। जिले के आमामोरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान आज डिस्ट्रिक फोर्स के दो जवान आईईडी के चपेट में आ गए जिससे दोनों जवान शहीद हो गए। शहीद जवान का नाम भोजराज तांडिल्य है जो देवभोग के करचिया गांव, और एक लेख राम बघेल कांकेर जिले का था। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका जवान अभी भी जवाब दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के आमामोरा का जंगल छत्तीसगढ़-उड़ीसा के बोर्डर पर है, जहां मुठभेड़ जारी है। सीआरपीएफ 65वीं बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान संयुक्त आपरेशन में निकले हुए हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे डिस्ट्रिक्ट फोर्स के दोनों जवान शहीद हो गए। जिला मुख्यालय से एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।लंबे समय बाद इस इलाके में हुई मुठभेड़ : गरियाबंद जिला नक्सल प्रभावित तो लंबे समय से रहा है लेकिन फोर्स के दबाव का यहां अच्छा नतीजा देखने को मिला था। काफी दिनों से नक्सली यहां खामोश थे, लेकिन इस वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों ने जता दिया है कि इस इलाके में उनकी सक्रियता बरकरार है। बीच में खबर ये भी मिली थी की बस्तर में लगातार सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली इस इलाके में शिफ्ट हुए हैं।