जोगी एक्सप्रेस शहडोलकमिश्नर शहडोल संभाग बी.एम.शर्मा द्वारा अवैध उत्खन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं वन मण्डलाधिकारियों को दिये हैं। कमिश्नर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इस विषय में आदेशित किया जाता है कि जिला खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक नियमित रूप से प्रतिमाह आयोजित की जाये तथा बैठक का कार्यवाही विवरण आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाये। कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सप्ताह में एक दिन आकस्मिक रूप से कभी भी पुलिस एंव वन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। इस कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक एवं वनमण्डलाधिकारियों द्वारा अनुविभागवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगें। प्रत्येक अनुभाग में की गई कार्यवाही की अनुविभागवार जानकारी संकलित कर जिला खनिज अधिकारी द्वारा प्रतिमाह आयुक्त कार्यालय को प्रतिवेदन प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये।