मुख्यमंत्री ने किया ‘वन टच ट्रक’ मोबाईल एप्लिकेशन का लोकार्पण
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज यहां ‘वन टच ट्रक’ मोबाईल एप्लिकेशन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे छत्तीसगढ़ राज्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में यह मोबाईल एप्प काफी सहायक होगा। छत्तीसगढ़ निकट भविष्य में देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के रुप में विकसित होगा। उन्होंने यह जानकर खुशी जतायी कि इस एप्लिकेशन के लिए एक बीपीओ भी काम करेगा, जिसमें 300 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। डॉ. सिंह ने इस मोबाईल एप्लिकेशन के संस्थापक श्री अरुण जैन सहित इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मोबाईल एप्लिकेशन का मुख्यालय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आई. टी. के उपयोग से माल के परिवहन का काम आसान हो जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन लाल मूंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक उद्योगपति और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।