जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा फेरबदल, कविंद्र गुप्ता आज लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजनीति में अचानक बड़ा फेरबदल हो गया है. रविवार (29 अप्रैल) को डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद कविंदर गुप्ता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
कविंद्र फिलहाल विधानसभा के स्पीकर हैं. हालांकि एक दिन पहले ही निर्मल सिंह ने राज्य की कैबिनेट में फेरबदल के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि सोमवार 30 अप्रैल को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा.
आज दोपहर 12 बजे कैबिनेट के नए मंत्रियों को कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाई जाएगी.
इस्तीफों की वजह का साफ नहीं
हालांकि निर्मल सिंह के इस्तीफे की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने कैबिनेट में बदलाव के संकेत दिए थे.
शनिवार को उन्होंने कहा था कि राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार 30 अप्रैल को कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेगी और कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
उनका इस्तीफा इसी फेरबदल का एक हिस्सा माना जा रहा है. वहीं जानकार बताते हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए इस्तीफा देने के पीछे की राजनीति समझ में नहीं आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने निर्मल सिंह के इस्तीफे की पुष्टि की है.