सप्तम राष्ट्रीय अधिवेशन में कोरिया जिले के साहित्यकारों ने की शिरकत
चिरमिरी – राष्ट्रीय कवि संगम का दो दिवसीय सप्तम राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तरप्रदेश के वृंदावन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ से 62 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। जिस कड़ी में कोरिया जिले से संभागीय संयोजक डॉ. सपन सिन्हा, महिला संगठन प्रभारी श्रीमती श्रीदेवी राव, गिरीश तिवारी सहित कोयला नगरी चिरमिरी की कवियित्री श्रीमती मल्लिका रूद्रा ने भी अपनी सहभागिता निभाकर, राष्ट्रीय मंच में एक बार पुन: अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डी.ए.व्ही. चिरमिरी की शिक्षिका कवियित्री श्रीमती मल्लिका रूद्रा ने बताया कि कार्यक्रम पावन धारा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं मोटिवेशनल गुरु पवन सिन्हा, वीर रस के कविगुरु डॉ. हरिओम पवार, सुप्रसिद्ध गीतकार वक्त, चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्या, राज्यसभा सांसद विनोद गुप्ता, महाकवि बलवीर सिंह करुण, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, चतुर्भुज अग्रवाल एवं दादा साहबफालके पुरस्कार से सम्मानित योगेश अग्रवाल, दिनेश देवघरिया लेखक एवं कुशल मंच संचालन में सिद्ध हस्त डॉ. अशोक बत्रा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर महाकवि बलवीर सिंह करुण ने कहा जो आजादी कवियों को कहने की है वह किसी को नहीं है । हम सभी कवियों को अपने देश के प्रति कर्तव्य निर्वाह में पीछे नहीं हटना चाहिए। राष्ट्रीय महाकुंभ में पूरे भारतवर्ष के कवियों की साझेदारी रही। छत्तीसगढ़ के अलावा, बिहार, कानपुर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मेरठ, काशी, असम, दिल्ली, अवध, हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, जम्मू काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। श्रीमती रूद्रा ने आगे यह भी बताया कि राष्ट्रीय मंच पर डॉ. सपन सिन्हा एवं स्वंय श्रीमती रुद्रा ने काव्यपाठ किया एवं राष्ट्रीयता का संदेश देकर प्रदेश सहित कोरिया जिले को गौरवान्वित किया। गिरीश तिवारी का काव्य संग्रह दिशा का विमोचन भी इस मंच से हुआ। इन कवियों को राष्ट्रीय मंच द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम से लौट कर चिरमिरी आगमन पर महापौर के. डोमरू रेड्डी नें शहर की कवियित्री श्रीमती रूद्रा से भेंट कर उन्हें इस योगदान के लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें दी।