November 22, 2024

सेमरिया में आयोजित उज्जवला पंचायत में शामिल हुए सहकारिता मंत्री श्री बघेल

0

बेमेतरा ,ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अंतर्गत उज्जवला पंचायत का आयोजन कल जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेमरिया में 12 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री एस आलोक, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्य़क्ष श्री टारजन साहू, एस.डी.एम. नवागढ़ श्रीमती सिल्ली थॉमस, जनपद पंचायत के श्री एल.एल. निषाद, नायब तहसीलदार – नांदघाट श्री एल.एस. साहू, सरपंच सेमरिया श्री मिथलेश वर्मा, सरपंच ईटइ श्री जयराम वर्मा के अलावा मल्दा के श्री मोतीलाल वर्मा, मगरघटा के श्री पन्ना साहू, श्री सुबराति बंजारे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सीताराम साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में गांव, गरीब एवं किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजनों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि ग्राम सेमरिया की प्रमुख समस्या पेयजल की रही है। पानी खारा होने के कारण लोगों को दिक्कत होती थी, जिसे दूर कर लिया गया है। पाईप लाईन बिछाकर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराया गया है। ग्राम चौपाल में जानकारी दी गई है कि सेमरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 95 आवास स्वीकृत किये गये है। इनमें से 38 नये आवास की मंजूरी प्रदान की गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है आमजन की भलाई के लिए ही है। ग्राम चौपाल में कुछ लोगों ने नया राशनकार्ड बनाने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन दिलाने, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, सामाजिक सुरक्षा पंेशन का लाभ दिलाने आदि के संबंध में आवेदन दिए। सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उज्जवला योजना से लाभान्वित हितग्राही

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत जिन महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया उनमें श्रीमती भागबाई पात्रे, रोशनबाई लहरे, कौशिल्या डाहिरे, अहिल्या ध्रुव, कुमारी बाई वर्मा, सुखमनी वर्मा, सोनेश्वरी वर्मा, सुशीला बाई, किरण सतनामी, मिलन बाई एवं ममता शर्मा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *