December 10, 2025

मानवता ही सबसे बड़ा अधिकार – जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

0
Screenshot_20251210-183525_WhatsAppBusiness

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गरिमापूर्ण कार्यक्रम हुआ आयोजित

देपालपुर(इंदौर) – तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2025 को न्यायालय परिसर देपालपुर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश माननीय हिदायत उल्ला ख़ान ने कहा कि कर्तव्यों के संसार में ही अधिकार जीवित रहता है। मानव की गरिमा का यह महापर्व हमें यह याद दिलाता है कि न्यायालय की हर पीठ, समाज की हर संस्था और प्रत्येक व्यक्ति का कदम इंसानियत की रक्षा के दायित्व से बंधा है।

जिला न्यायाधीश श्री खान ने आगे कहा कि न्यायपालिका का धर्म केवल विवादों का निराकरण नहीं, बल्कि लोगों के बीच विश्वास का निर्माण भी है। जब हम किसी पीड़ित को राहत देते हैं, तो वह केवल एक आदेश नहीं होता, बल्कि वह समाज के लिए यह संदेश होता है कि कानून हर कमजोर व्यक्ति के साथ खड़ा है और अन्याय किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।

जिला न्यायाधीश श्री खान ने लोक अदालत, मध्यस्थता, परामर्श केंद्र, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति को मानवाधिकार संरक्षण के महत्वपूर्ण सेतु बताते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि सभी लोग भेदभाव, अन्याय और आवाज़ दबाने की प्रवृत्ति के विरुद्ध एकजुट हों। हमारी एक संवेदनशीलता, एक सहानुभूति भरा शब्द और एक मददगार हाथ किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बदल सकता है।

अधिवक्ता समुदाय का आह्वान करते हुए जिला न्यायाधीश श्री खान ने कहा कि हम सबके हाथों में न्याय, समानता और मानवाधिकारों की मशाल है। हमारी एक कोशिश समाज की सोच बदलने की क्षमता रखती है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों का संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा तथा गरीबी, दिव्यांगता या अन्य किसी भी कमजोरी से प्रभावित लोगों की सहायता को न्यायपालिका और समाज का साझा संवैधानिक दायित्व बताया।
कार्यक्रम को अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष दिलीप सिंह डाबी ने भी संबोधित कर उपस्थित जनों को मानव अधिकार के संरक्षण का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर न्यायाधीशगण श्रीमती रिजवाना कौसर, सुमित्रा ताहेड़, दिव्या श्रीवास्तव, एडीपीओ विशाल गुप्ता, विक्रम राव, टी.आई. रणजीत सिंह बघेल, टी.आई. गौतमपुरा अल्का मेनिया, उप निरीक्षक बेटमा भरत लाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, सचिव दिनेश डोंड, सहसचिव आशीष सोनी, नायब नाज़िर दिलीप यादव सहित समस्त बैंक प्रबंधक एवं नगर परिषदों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *