December 9, 2025

अमृत 2.0 योजना के तहत बुढ़ार में जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल, अध्यक्ष शालिनी सरावगी की उपस्थिति में होगा भूमिपूजन

0
FB_IMG_1765288361091

बुढ़ार। नगर परिषद बुढ़ार द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वॉटर बॉडी रिजुवेनेशन कार्य के तहत वार्ड क्रमांक 06 अंतरिया टोला में तालाब निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नगर विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।

नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी के कुशल नेतृत्व में परिषद निरंतर शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी कार्य कर रही है। जल संकट की संभावनाओं को देखते हुए अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण का यह कार्य वर्षा जल संरक्षण, भूजल स्तर सुधार और नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।

इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री जयसिंह मरावी जी (विधानसभा-85 जैतपुर) होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी जी करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला योजना समिति शहडोल की सदस्य माननीय श्रीमती अनीता चपरा जी उपस्थित रहेंगी।

कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री शेखर चौधरी, विभिन्न वार्डों के सभापति एवं पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। सभी की गरिमामयी उपस्थिति में यह भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने कहा कि “बुढ़ार नगर के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद प्रतिबद्ध है। जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और अमृत 2.0 योजना के तहत तालाब निर्माण से न सिर्फ पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि परिषद द्वारा आने वाले समय में भी इसी प्रकार के जनहितकारी और विकासोन्मुखी कार्य किए जाते रहेंगे। नगर परिषद का उद्देश्य है कि बुढ़ार को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और पर्यावरण-संवेदनशील नगर के रूप में विकसित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि यह भूमिपूजन कार्यक्रम 10 दिसंबर 2025, बुधवार को दोपहर 01:00 बजे वार्ड क्रमांक 06 अंतरिया टोला में आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद प्रशासन ने क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *