December 5, 2025

होटल विलासा इंटरनेशनल के स्वर्णिम 7 वर्ष: परंपरा, सेवा और भव्यता के सफ़र का साक्षी पूरा कोयलांचल

0
IMG-20251203-WA0044

बुढ़ार,शहडोल संभाग के इकलौते आलीशान, आधुनिक सुविधाओं से युक्त और सेवा-भाव को अपना ध्येय मानने वाले होटल विलासा इंटरनेशनल ने अपने 7 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस विशेष अवसर पर होटल परिसर में सादगीपूर्ण किंतु गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों की शुरुआत होटल के संस्थापक, दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री पवन चमड़िया जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे श्रीमति आशा बाई चमड़िया, मनीष चमड़िया, बनवारीलाल चमड़िया, मृनलिनी चमड़िया, नरेश खेमका व परिवार क़े अन्य सदस्यों ने उन्हें स्मरण करते हुए उनके जीवन मूल्यों और तपस्वी परिश्रम का उल्लेख किया, जिसके परिणामस्वरूप यह होटल आज सम्मान, आदर और आतिथ्य का प्रतीक बन चुका है।
स्वर्गीय पवन चमड़िया जी ने “अतिथि देवो भव” की भारतीय परंपरा को अपने कर्म से संवारा और इसी सोच से होटल विलासा इंटरनेशनल की नींव रखी गई थी। आज यह होटल न केवल बुढ़ार, अपितु समूचे कोयलांचल क्षेत्र में अपनी भव्यता, अनुकरणीय सेवा और अतिथियों के प्रति सम्मान की भावना के कारण एक अलग पहचान बनाए हुए है। मिलनसार स्टाफ, स्वच्छता, अनुशासन और दक्ष प्रबंधन ने इसे क्षेत्र के श्रेष्ठतम आतिथ्य स्थलों में स्थापित किया है।

दूरदर्शिता का प्रतिफल—सात वर्ष की उपलब्धियों का पर्व

चमड़िया ग्रुप के एमडी श्री राजेश चमड़िया जी ने मंच से अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा—
“स्वर्गीय पवन चमड़िया जी के आशीर्वाद, माता-पिता की प्रेरणा, हमारे स्टाफ की निष्ठा और जनता के प्रेम से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमने केवल ईंट-पत्थर से एक इमारत खड़ी की थी, किंतु इस इमारत को विलासा इंटरनेशनल की रोशनी आप सबने प्रदान की है। जब जनता होटल की सेवा और व्यवस्था की प्रशंसा करती है तो पिताजी की बातें याद आती हैं—‘सच्ची निष्ठा और अतिथि सेवा का कोई मोल नहीं होता।’ पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुआ सफर आज विलासा इंटरनेशनल तक पहुंचा है और आगे भी जारी रहेगा।”
उनके शब्दों में केवल भाव नहीं थे, बल्कि संस्थापक के प्रति सम्मान और आगे बढ़ते रहने के संकल्प की ध्वनि भी थी।

सातवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता नायकों का सम्मान—एक प्रेरणादायी उदाहरण

वर्षगांठ समारोह के दौरान एक अनूठा और संवेदनशील कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर परिषद बुढ़ार के सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। आम तौर पर किसी भी आयोजन की सफलता में सफाई कर्मियों का योगदान अनमोल होता है, परंतु उन्हें विरले ही सम्मान का लाभ मिलता है। होटल विलासा इंटरनेशनल ने इसे ध्यान में रखते हुए सभी सफाई कर्मियों को पुरस्कार और अभिनंदन-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
एक सफाई मित्र ने भावुक होकर स्वर्गीय पवन चमड़िया जी को याद करते हुए बताया कि जब वे पेट्रोल पंप संभालते थे, तो अक्सर उन्हें चाय के लिए बुलाकर स्नेहपूर्वक कहा करते थे—
“तुम लोगों का काम सबसे महत्व का होता है। बिना थके सुबह से शाम तक पूरे नगर को स्वच्छ रखते हो। अपने लिए तो सभी जीते हैं, दूसरों के लिए जीना सीखना चाहिए—और तुम लोग यही कर रहे हो।”
उन्होंने विनम्र आग्रह किया कि उनका नाम प्रकाशित न किया जाए, परंतु स्वर्गीय श्री पवन चमड़िया जी की बातें उन्होंने आज तक हृदय में सहेज कर रखी हैं।

कृतज्ञता और अभिवादन का भव्य आयोजन

समारोह में सहभागी सभी अतिथियों का होटल प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
श्री सुजीत सिंह चंदेल, श्री अजय सिंह, अरविंद नायक, श्री राजेंद्र गर्ग, यूनुस भाईजान, पीके भगत, अनिल सिंह, रोशन लाल तोदी, सोनू आहूजा, विकास सिंघानिया, ऋषि जैन, सुधीर श्रॉफ, संजय अग्रवाल, आनंद केडिया, विक्रम सिंह, अजय सिंघानिया सहित नगर के प्रबुद्धजन, पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

होटल स्टाफ कि प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया
इस दौरान होटल के स्टाफ द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुति किया गया, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। पूरा माहौल उल्लास, गरिमा और हृदयस्पर्शी भावनाओं से परिपूर्ण रहा।

समर्पित स्टाफ—सफलता की रीढ़

होटल विलासा इंटरनेशनल का स्टाफ इस सफलता की असली ऊर्जा है। सातवीं वर्षगांठ पर सभी कर्मचारियों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और आगे भी उत्कृष्ट सेवा देने का संकल्प लिया।
इनमें प्रमुख रूप से रहे—
सूर्यकांत (जनरल मैनेजर), मनजीत सिंह (वीरा), धर्मेंद्र द्विवेदी, विकास विश्वकर्मा, गौरव सिंह, महेंद्र मांझी, प्रभाकर घोषाल, वरिष्ठ स्टाफ अंजना साहू एवं अन्य सहयोगी।

समापन—कृतज्ञता का हृदयस्पर्शी संदेश

श्री मनीष चमड़िया जी ने भावुक स्वरों में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा
“सभी सम्मानित अतिथि, पत्रकार बंधुओं, नगर परिषद के अधिकारीगण, सफाई मित्रों तथा होटल विलासा इंटरनेशनल के संपूर्ण स्टाफ के प्रति मैं हृदय से कृतज्ञ हूं। आपने अपना कीमती समय देकर जो सहयोग प्रदान किया है, वह अविस्मरणीय रहेगा। इसी एकता और विश्वास ने हमें आज फिर एक साथ खड़ा किया है। आने वाला नया वर्ष हम सभी के लिए मंगलमय हो—इसी कामना के साथ अग्रिम शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *