December 5, 2025

अधिवक्ता संघ देपालपुर ने उत्साहपूर्वक मनाया संविधान दिवस

0
IMG-20251127-WA0029

सेवानिवृत्त आई.ए.एस. श्री विनोद सिंह बघेल हुए मुख्य अतिथि,

जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने की अधिवक्ता संघ के आयोजन की सराहना

देपालपुर(इंदौर) – अधिवक्ता संघ देपालपुर द्वारा संविधान दिवस गरिमापूर्ण वातावरण में उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वर्ष 1983 से 84 तक देपालपुर में एसडीओ पद पर पदस्थ रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री विनोद सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने प्रभावी संबोधन में श्री विनोद सिंह बघेल ने कहा कि
हमारा संविधान न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की वह ज्योति है, जो राष्ट्र को दिशा, गति और ऊर्जा प्रदान करती है।
अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वे आमजन को न्याय की सहज, सरल और सुलभ राह दिखाएँ,यही संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा है।

जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि संविधान दिवस केवल समारोह नहीं, बल्कि हमारी न्यायधर्मिता, संवैधानिक मूल्यों और कर्तव्यों के प्रति पुनःसंकल्प का दिन है।
अधिवक्ता संघ का यह प्रयास न केवल विधिक समुदाय को सशक्त करता है, बल्कि समाज में संवैधानिक चेतना का उजाला भी फैलाता है।
जिला न्यायाधीश श्री खान ने आगे कहा कि न्यायपालिका, प्रशासन और अधिवक्ता तीनों की संयुक्त प्रतिबद्धता ही न्याय व्यवस्था को जनोन्मुख, संवेदनशील और प्रभावी बनाती है।
उनके प्रेरक उद्बोधन ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी प्रबल बना दिया।
एसडीएम राम मोहन त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री अंतर सिंह मौर्य ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा कहा कि संविधान दिवस विधि-परिवार की आत्मा को पुनः जाग्रत करने का श्रेष्ठ अवसर है।
संपूर्ण कार्यक्रम सुचारु संयोजन, अनुशासन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव दिनेश डोंड ने किया और आभार वीरेंद्र नागर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में टीआई रणजीत सिंह बघेल,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र पटेल, जी के नायक, बीएस यादव, चेतन हार्डिया, एमडी बैरागी, सी.एस. जोशी,उपाध्यक्ष दिलीप डाबी, आशीष सोनी,युवराज नागर, एमडी बैरागी, रोहित शर्मा दिलीप वर्मा, चेतन राठौर, अंकुश जैन दुलेंद्र जैन,योगेंद्र यादव, रिजवान मंसूरी, चंद्रेश यादव, नायब नाजिर दिलीप यादव सहित समस्त अभिभाषकगण उपस्थित रहे ।
संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल स्मरणीय रहा, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि देपालपुर अधिवक्ता संघ लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक आदर्शों को समाज तक पहुँचाने में निरंतर सक्रिय, प्रतिबद्ध और प्रेरणादायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *