November 22, 2024

75 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानवीय आधार पर बहाल करने की मांग :विकास तिवारी

0

रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी ने आज पत्र लिखकर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे को नगर निगम आयुक्त रजत बंसल द्वारा निलंबित किए गए 75 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के निलंबन वापसी हेतु अनुरोध किया गया है पत्र में विकास तिवारी ने कहा है कि रमन सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण प्रदेश भर की 1 लाख 75 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत है और रमन सरकार इनके आंदोलन को कुचलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसी के परिपेक्ष में रायपुर में कार्यरत 75 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निगमायुक्त से निलंबित करवा दिया।विकास तिवारी ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरना स्थल में जाकर उनको समर्थन दिया था और हर संभव मदद करने का वादा भी किया था बावजूद इसके रमन सरकार ने राजधानी रायपुर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निलंबित करवा दिया विकास तिवारी ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1956 की धाराओं के तहत निगम के महापौर और उनकी महापौर परिषद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियोक्ता होती है उन्हें यह अधिकार है कि शासन द्वारा लिए हुए निर्णय को वह जनहित में वापस ले सकते हैं इस हेतु कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के सदस्य एवं पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी ने पत्र लिखकर रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे को निलंबित किए गए 75 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तत्काल बहाली के लिए निवेदन किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *