October 26, 2024

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव को दी श्रद्धांजली : मुख्यमंत्री दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए

0

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की। डॉ. सिंह ने स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव को जन नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने श्री यादव के मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसे नेता बिरले ही मिलते है, जो अपना जीवन सादगी के साथ बिताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. श्री हेमचंद यादव छत्तीसगढ़ के जनमानस में हमेशा बसे रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री यादव अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. श्री हेमचंद यादव में अद्भुत धैर्य था, वे बिना नाराजगी के साथ हर-पल संवदेना के साथ समर्पित होकर कार्य करते थे। मुख्यमंत्री ने उनके सम्मान में दुर्ग विश्वविद्यालय का नाम स्व. श्री हेमचंद यादव के नाम करने की घोषणा को उनके गरिमा के अनुकूल बताया।
श्रद्धांजली कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सांसद राजनांदगांव श्री अभिषेक सिंह, सांसद बिलासपुर श्री लखन लाल साहू, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री सांवला राम डाहरे सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण तथा हजारों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed