बंदियों की विधिक जागरूकता उनके सुधार और पुनर्वास हेतु सार्थक कदम – जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत उपजेल देपालपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन
देपालपुर (इंदौर) – न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के तत्वावधान में सबजेल देपालपुर में निरुद्ध बंदियों के अधिकारों एवं विधिक सहायता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन समिति अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला ख़ान के मुख्यआतिथ्य में किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने कहा कि — “विधिक सेवा संस्थाएं प्रत्येक व्यक्ति को न्याय तक सुलभ पहुँच सुनिश्चित करने का माध्यम हैं। विधिक अधिकारों की जानकारी ही सुधार और पुनर्वास की दिशा में पहला कदम है।”
इस शिविर में जिला न्यायाधीश श्री खान ने निरुद्ध बंदियों को मुफ़्त विधिक सहायता, अपील के अधिकार, नशा मुक्ति, पुनर्वास योजनाओं और समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जीने की संभावनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक सार्थक जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दौरान संवादात्मक सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें बंदियों ने भी अपने प्रश्न रखे और उनका समाधान प्राप्त किया।
यह जागरूकता शिविर 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक चल रहे “न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह” का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक न्यायिक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना तथा “न्याय सबके लिए” की भावना को साकार करना है।
इस अवसर पर सीनियर सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रिज़वाना कौसर , सुश्री सुमित्रा ताहेड़, सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस.कुशवाह, प्रमुख मुख्य प्रहरी रामेश्वर झणिया, मुख्य प्रहरी भैरम सिंह धाकड़, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी एकता पटेल, आरती सोलिया, नर्स शिवानी श्रीवास्तव, आईटी अस्सिटेंट इंदल राय, नायब नाजिर दिलीप यादव, आदेशिका वाहक मुकेश खत्री, आरक्षक विजय सहित संपूर्ण जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।