देपालपुर को मिली बड़ी सौगात — दोशी टोयोटा की सेवा अब नगर में

बड़े शहरों जैसी सौगातों का देपालपुर में प्राप्त होना बड़ी उपलब्धि : हिदायत उल्ला खान
देपालपुर। नगरवासियों के लिए बड़ी सौगात के रूप में अब दोशी टोयोटा की सेवा देपालपुर में शुरू हो गई है। इससे अब वाहन संबंधी कार्यों के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
शोरूम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “नगर में दोशी टोयोटा का आना न केवल शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भी सुविधा जनक रहेगा। पहले ऐसे वाहनों के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों का व्यय होता था। अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलने लगी है, जो सराहनीय पहल है।”
इस मौके पर उन्होंने टोयोटा कंपनी के एमडी अपूर्व दोशी को शुभकामनाएं दीं।
शुभारंभ अवसर पर शोरूम संचालक लखन पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीईओ अतुल नागर, सीएम प्रमोद चौधरी, सेल्स मैनेजर सतकरतार सिंह सिद्धू, नितिशा पाल एवं योगेन्द्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
इंदौर रोड स्थित शासकीय भागीरथ सिलावट महाविद्यालय के सामने खुले इस नए शोरूम में टोयोटा की सभी मॉडल की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। नगरवासियों ने इस सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और इसे देपालपुर की प्रगति की दिशा में अहम कदम बताया।