धनपुरी में कब मिलेगा फरियादी गंगा सिंह को इंसाफ? सट्टा किंग संतोष गुप्ता खुलेआम घूम रहा है बाजारों में और काट रहा है सट्टा पट्टी

मेडिकल जांच में गंभीर चोटें आने के बावजूद नहीं बढ़ाई जा रही धाराएं, फरियादी ने लगाया आरोप
शहडोल।धनपुरी,जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब मामूली बात पर भी वे जानलेवा हमला करने से नहीं हिचकते। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियानों और सख्त कार्रवाइयों के बावजूद बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है।
ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सट्टा पर्ची को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, धनपुरी के पुराने थाने के पास कच्छी मोहल्ला निवासी गंगा सिंह परिहार बुधवार की दोपहर स्थानीय सट्टा किंग संतोष गुप्ता की किराना दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान गंगा सिंह ने मज़ाकिया लहजे में संतोष गुप्ता से पूछ लिया कि क्या वह अभी भी सट्टा पर्ची काटते हैं।
बस इतना सुनना था कि संतोष और उसका भतीजा आदित्य गुप्ता आगबबूला हो गए। दोनों ने पहले तो गाली-गलौज की, फिर अचानक लोहे की रॉड उठाकर गंगा सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ गंगा सिंह के ₹40,000 लूटकर संतोष गुप्ता और उसका भतीजा फरार हो गए।
फरियादी गंगा सिंह ने बताया कि जब वह संतोष और आदित्य से बचने की कोशिश कर रहे थे, तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर पटक दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें थाने पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि सट्टा किंग संतोष गुप्ता के खिलाफ पहले भी धनपुरी थाने में सट्टेबाजी से जुड़े कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
हमले में गंगा सिंह का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को सुरक्षित निकाला। बाद में गंगा सिंह ने धनपुरी थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों संतोष गुप्ता और आदित्य गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(ए), 115(2), 351(3), 324(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में सट्टा, अवैध शराब और जुए जैसे गैरकानूनी कारोबार खुलेआम चल रहे हैं, जिससे आए दिन विवाद और घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके।
धनपुरी क्षेत्र में यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है कि आखिर इतने सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध कारोबार और अपराधी गतिविधियां क्यों नहीं थम पा रही हैं। जनता अब उम्मीद कर रही है कि इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी और इलाके में कानून का डर कायम किया जाएगा।
इनका कहना हैं…..
थाना प्रभारी महोदय ने इस केस की विवेचना मुझे सौपी हैं तो मैं आपको बता दु की अभी एम आर आई की रिपोर्ट नाही आई हैं, मेडिकल रिपोर्ट आने क़े बाद और भी धारए बढ़ाई जाएंगी
दीपक तिवारी
(ए एस आई) धनपुरी थाना जिला शहडोल