December 5, 2025

धनपुरी में सट्टा पर्ची को लेकर बवाल — गंगा सिंह परिहार पर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाला संतोष गुप्ता, व दो आरोपी पुलिस क़े शिकंजे में

0
Screenshot_20251106-104151_WhatsAppBusiness

सट्टा पर्ची पर बवाल!”
लोहे की रॉड से अधेड़ पर जानलेवा हमला
धनपुरी में फिर गरजा अपराध… पुलिस के दावे फेल❗

क्या सट्टा काटते हो?” बस इतना पूछते ही मचा बवाल, रॉड से हमला — सिर फूटा, इलाका दहला

शहडोल। धनपुरी में अपराधियों के हौसले इस कदर आसमान छू रहे हैं कि अब मामूली बात पर भी वे खून बहाने से नहीं चूक रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियानों और सख्त निर्देशों के बावजूद अपराधियों के सिर से कानून का डर जैसे खत्म हो गया है। ऐसा ही एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सट्टा पर्ची को लेकर हुए मामूली मज़ाक पर एक अधेड़ व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया गया।


सट्टा पर्ची के मज़ाक पर भड़के दुकानदार, रॉड से ताबड़तोड़ वार

जानकारी के अनुसार, कच्छी मोहल्ला निवासी गंगा सिंह बुधवार दोपहर पुराने थाने के पास स्थित संतोष गुप्ता की किराना दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान गंगा सिंह ने मज़ाकिया लहजे में संतोष से पूछ लिया — “क्या सट्टा पर्ची काटते हो?”
बस इतना सुनना था कि संतोष गुप्ता और उसका भतीजा आदित्य गुप्ता आग बबूला हो उठे। दोनों ने पहले तो गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड उठाकर गंगा सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में गंगा सिंह का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को बचाया, जिसके बाद पीड़ित ने धनपुरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई — दो आरोपी हुए नामजद

शिकायत के आधार पर धनपुरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों संतोष गुप्ता और आदित्य गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
296(ए), 115(2), 351(3), 324(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय नागरिकों में उबाल — “धनपुरी में खुलेआम चल रहा सट्टा और जुआ का कारोबार”

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में सट्टा, अवैध शराब और जुए जैसे गैरकानूनी धंधे खुलेआम फल-फूल रहे हैं, जिससे आए दिन झगड़े और हमले की घटनाएं हो रही हैं।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और इलाके में कानून का डर कायम हो।


पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ❓

धनपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस की कार्यशैली और अपराध नियंत्रण के दावों पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं।
जनता अब उम्मीद कर रही है कि इस बार पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करने तक सीमित न रहे, बल्कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर इलाके में कानून का खौफ दोबारा स्थापित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *