December 5, 2025

वीरता पुरस्कार से सम्मानित अजय द्विवेदी का सोहागपुर मेंऐतिहासिक स्वागत।

0
IMG-20251103-WA0053


धनपुरी। 31 अक्टूबर को कोलकाता के कोल इंडिया मुख्यालय में स्थित ऑडिटोरियम में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं भूतपूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह के द्वारा श्री अजय द्विवेदी को उनके अदम्य साहस, दक्षता और शानदार सेवा भाव के ट्रैक रिकॉर्ड के कारण ,कोल इंडिया के सबसे प्रेस्टीजियस ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया।
श्री अजय द्विवेदी के सोहागपुर आगमन पर उनके ऐतिहासिक स्वागत सर्वप्रथम महाप्रबंधक कार्यालय में किया गया। महाप्रबंधक कार्यालय में 10:00 बजे जैसे ही प्रार्थना सभा समाप्त हुई, वैसे ही कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर एम ए एच सिद्दीकी के द्वारा अजय द्विवेदी के संदर्भ में उपस्थित जनों को ब्रीफ किया और उन्हें आमंत्रित किया। जैसे ही अजय द्विवेदी कार्यक्रम स्थल में पहुंचे वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा प्रांगण गूंज उठा। महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक संचालन की अनुपस्थिति में श्री अजय द्विवेदी का सम्मान बलराम हेंब्रम स्टाफ ऑफिसर एच आर के द्वारा किया गया उसके उपरांत श्री द्विवेदी का स्वागत स्टाफ ऑफिशर माईनिंग विजय सहाय ,स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक पार्थ सेनगुप्ता, एरिया सेफ्टी ऑफिसर रमेश प्रसाद, एरिया फाइनेंस मैनेजर रविंद्र गणवीर ,राजेश अग्रवाल, पंकज कुमार एल एंड आर के श्री सोनी ,अवनीश साकेत, केपी निगम आदि के द्वारा उन्हें शाल श्रीफल एवं बुके के साथ सम्मानितकिया। श्री द्विवेदी को कोल इंडिया के चेयरमैन के द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र को सभी लोगों ने साझा किया और ग्रुप फोटोग्राफी हुई। श्री अजय द्विवेदी के पक्ष में ,उनके शानदार अवार्ड लेते हुए फ्लेक्स लगाया गया था, जो की आकर्षण का केंद्र था। श्री अजय द्विवेदी ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद दिया और कहा की कोल इंडिया में उनका यह सम्मान आवश्यमरनीय है, और जीवन पर्यंत यह सम्मान वे नहीं भूलेंगे । श्री द्विवेदी ने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आप लोग की उपस्थिति से उन्हें एक नई ऊर्जा मिलीहै। इस अवसर पर लगभग 6 मिनट का एक ऑडियो क्लिप चलाया गया, जो की ब्रेवरी के लिए अजय द्विवेदी को वीरता पुरस्कार दिया गया था। और ऑडियो क्लिप खत्म होते ही सभी लोगों ने तालियां बजाकर अपना समर्थन व्यक्त किया।
वर्कशॉप में अभूतपुर तैयारी और पूरी कमान डॉक्टर एम ए एच सिद्दीकी ने अपने हाथ में समाली थी।-
अजय द्विवेदी अपने कार्यस्थल में जाने के लिए जैसे ही महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर निकले वैसे ही वो यह देखकर हप्रतब रह गए ,की स्व निर्मित स्क्रैप से बना रथ उनकी प्रतीक्षा कर रहा है ।और यह रथ आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र था सारे साथी वर्कशॉप के उस रथ के अगल-बगल में खड़े थे। श्री अजय द्विवेदी को सासम्मान परिवार सहित रथ में बैठाया गया ,और उसके बाद यह रथ ,जो है वर्कशॉप के लिए रवाना हुआ और सभी लोगों ने तालियां बजाकर उसको शेयर किया ।और लोगों ने यह भी कहा कि यह नजारा बहुत दिनों बाद देखने मिला है। इस रथ की खूबसूरती यह रही कि यह रथ के बड़े-बड़े पहिए जो की डब्लू स्टेप की बचे हुए प्लेट के टुकड़ों से बनाया गया था और साथ में जो छड़ रूफ बोल्ट बनाते समय टुकड़े बसते हैं,उससे इसका निर्माण किया गया था। वर्कशॉप के साथियों ने घोड़े को भी रथ को खींचने के लिए बांधा था।
जैसे ही वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर बैंड बाजे और पटाखे की आवाज के साथ अजय द्विवेदी का काफिला पहुंचा वैसे ही वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर वर्कशॉप के स्टाफ ने श्री द्विवेदी एवं उनके परिवार की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की और पूरा वर्कशॉप परिवार की तरह इस कार्य के लिए लगा दिख रहाथा। बड़ी संख्या में सैकड़ो लोग ,जो की विभिन्न राजनीतिक दलों से भी थे ,वह अजय द्विवेदी से मिलने आए थे सभी के हाथ में बुके थे, और रथ में चढ़ के बुके भेंट करके मालयर्पण करने वालों की होड लगी हुई थी ।और निश्चित रूप है यह सोहागपुर के इतिहास में एक अलग प्रकार का स्वागत था।
वर्कशॉप के अंदर भव्य कार्यक्रम का आयोजन-
रीजनल वर्कशॉप के अंदर बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी और पूरे वर्कशॉप को सजाया गया था। जगह-जगह कट आऊट्स लगे थे। वर्कशॉप के अंदर आजाद विधि का अभूतपुर स्वागत हुआ। प्रथम वर्कशॉप में विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति पर पुष्प माला पहनाई गई और भगवान के आशीर्वाद लिए गए उसके उपरांत मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वर्कशॉप के प्रभारी डॉक्टर सिद्दीकी के द्वारा अजय द्विवेदी का माल अर्पण करके स्वागत किया गया। श्री अजय द्विवेदी का स्वागत रेस्क्यू इंचार्ज चीफ मैनेजर आर डी पटेल ने भी किया। इसके पश्चात वर्कशॉप के समस्त स्टाफ जिसमें प्रमुख रूप से पंकज पाठक किशन लाल राठौर सचिन जायसवाल एसके परोहा कैलाश तिवारी राजकुमार सिंह नियाज अली सुशील पाठक रमेश मिश्रा राम केर, के गोपी राजकुमार सिंह युधिष्ठिर यादव अर्जुन , आदि के द्वारा महामाला के साथ अजय द्विवेदी का स्वागत किया गया।
श्री अजय द्विवेदी का स्वागत कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सोहागपुर क्षेत्र के सचिव अमित सिंह कोषाध्यक्ष गौरव पटेल केशव मीणा सवेरिया इंजीनियर शैलेंद्र साहू अमनदीप दिनेश पाठक नीरज चतुर्वेदी एसएमएस के महामंत्री के द्वारा किया गया।
श्री द्विवेदी के साथ उनके परिवार के सदस्य जिसमें धर्मपत्नी अरुण द्विवेदी, बेटी आकांक्षा द्विवेदी, रविकांत मिश्रा हरिप्रसाद तिवारी भतीजे विनीत दुबे सुदीप द्विवेदी, भांजे मनीष मिश्रा विक्की तिवारी दामाद प्रवीण शर्मा कार्तिकेय शर्मा कृष्णकांत शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे और उनका भी स्वागत वर्कशॉप के स्टाफ ने किया।
जीवन का सबसे बड़ा दिन और यह सम्मान यादगार रहेगा -द्विवेदी
वर्कशॉप में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे और अपने उद्बोधन में अजय द्विवेदी ने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन उनके जीवन का विश्व में दिन है और यह दिन व जीवन में कभी नहीं भूल सकते हैं। कोल इंडिया स्तर पर सम्मान पाना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है और कंपनी ने जिस तरीके से उन्हें कोलकाता में बुलाकर सम्मान दिया है वह इसके ऋणी है। श्री द्विवेदी ने कहा कि उन्हें यह मालूम ही नहीं था की सोहागपुर में लौटते समय जब वह अपने कार्य स्थल पर आएंगे तो उनका यह स्वागत होगा। श्री द्विवेदी मेरे रेस्क्यू जीवन में बहुत सारे रेस्क्यू और रिकवरी ऑपरेशन के बारे में अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि रेस्क्यू और फर्स्ट एड ने उन्हें एक अलग तरह की पहचान दिलाई है। श्री द्विवेदी ने कहा की जीवन में उन्होंने खेलकूद में बाढ़ चलकर हिस्सा लिया और लगभग 15 वर्ष तक लगातार फुटबॉल एवं क्रिकेट में एरिया टीम में शामिल रहे और शानदार खेल का प्रदर्शन भी किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि उनकी पहचान उनके कार्य के अलावा बहुत सारे क्षेत्र के कारण जानी जाती है और हो सकता है की रेस्क्यू उनके सम्मान में मिल का पत्थर साबित हुआ हो। श्री द्विवेदी ने कहा कि रिस्क में कभी भी आपको अपने करतब से पीछे नहीं जाना चाहिए और हमेशा लोगों की आशा भरी निगाहें विषम परिस्थितियों में आपकी ओर देखते रहती है की रेस्क्यू टीम आ गई है अब शायद उन्हें मदद मिल जाए। आपको अपने दमखम और समर्पण से उनको निराश नहीं करना चाहिए। श्री द्विवेदी ने डॉक्टर सिद्दीकी द्वारा की गई तैयारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि छोटे भाई के रूप में उन्होंने जो तैयारी की है, जीवन भर उनको याद रहेगा और उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उनके आने के बाद इस तरह का स्वागत वर्कशॉप करेगा। श्रीद्विवेदी ने कहा कि उनके दोस्तों ने भी उनसे कोई भी तैयारी शेयर नहीं की और बस उनके लोकेशन को पताकरते रहे। श्री द्विवेदी ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि व्हाट्सएप हमारा परिवार है और वर्कशॉप में जिस तरीके से लोगों ने पर चढ़कर उनके स्वागत में अपनी पलकें बिछा के रखी है उससे उन्हें, वांग के परिवार को अत्यंत खुशी पहुंची है और यह भाव वर्कशॉप का सदैव बना रहे और वर्कशॉप के लोग हमेशा आगे बढ़ते रहें वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
इन्होंने किया स्वागत-
वर्कशॉप में हमेशा परंपरा रही है और हर मां दो कामगारों को सर्वश्रेष्ठ काम करके रूप में सम्मानित किया जाता है इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती अजय द्विवेदी के द्वारा श्रीमती राधा एवं कांट्रेक्चुअल कामगार तारकेश्वर विश्वकर्मा को मूमेंटोको देकर देकर उनका सम्मानकिया वर्कशॉप पहुंच कर स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दौलत मनमानी पूर्व मंडल अध्यक्ष लव कुश तिवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री अभिषेक अब्राहम, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज अब्राहम, सुनील वरघिस, सचिन दहिया, बबलू चतुर्वेदी,नागेंद्रचतुर्वेदी, बाबूलाल त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक अभिषेक पटेल, विनीत दुबे, अजय सिंह, बलली द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सिद्दीकी के नेतृत्व में सचिन जायसवाल पंकज पाठक किशन लाल राठौर कैलाश तिवारी के गोपी, रामकेर , युधिष्ठिर यादव राजकुमार सिंह संजीव सिंह,शुभलाल, दीपक विश्वकर्मा अर्जुन अखिलेश द्विवेदी तारकेश्वर विश्वकर्मा इंद्रजीत लोकनाथ सुशील पाठक पारस, रमेश मिश्राआदी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *