कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में फाऊंडेशन डे के अवसर पर ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित होंगे अजय द्विवेदी ।

धनपुरी। । सोहागपुर क्षेत्र मैं खुशी की लहर तब दौड़ गई जब पुरस्कारों की घोषणा कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता द्वारा की गई और एस ई सी एल सोहागपुर के अजय द्विवेदी का नाम ब्रेवरी अवार्ड के लिए घोषित हुआ।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पांच लोगों को फाउंडेशन डे के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट जनरल मैनेजर रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह , बेस्ट हेड ऑफ़ डिपार्मेंट सी सकथिवेल महाप्रबंधक ई एंड टी बिलासपुर, इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवॉर्ड दिलीप माधवराव बोबडे महाप्रबंधक माईनिंग बिलासपुर, स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवार्ड सी डी एन सिंह महाप्रबंधक वित्त बिलासपुर, ब्रेवरी अवार्ड अजय द्विवेदी सोहागपुर को प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान समारोह फाउंडेशन डे के अवसर पर कोलकाता में सी आई एल ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। यह सम्मान कोल इंडिया के चेयरमैन के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
एस ई सी एल को वूमेन एंपावरमेंट में प्रथम घोषित किया गया है और यह पुरस्कार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन के द्वारा 1 नवंबर को कोलकाता में कोल मिनिस्टर से प्राप्त होगा।
सोहागपुर क्षेत्र में लगातार दूसरा वर्ष है जब किसी बड़े सम्मान से क्षेत्र के अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है। पिछले वर्ष बेस्ट महाप्रबंधक के रूप में पी श्री कृष्णा को कॉल इंडिया मुख्यालय में चेयरमैन के द्वारा सम्मानित किया गया था और अब यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सोहागपुर के अधिकारी अजय द्विवेदी को प्रेस्टीजियस ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित चेयरमैन के द्वारा किया जाएगा।
अजय द्विवेदी के वीरता पुरस्कार में नाम पर घोषित होने पर समस्त सोहागपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
श्री अजय द्विवेदी 30 अक्टूबर को रायपुर से हवाई मार्ग द्वारा कोलकाता पहुंचेंगे और यह सम्मान 31 अक्टूबर को चेयरमैन से प्राप्त करेंगे।