December 5, 2025

चंद्राश्रय वृद्धाश्रम में सेवा की ज्योति से जगमगाया दीपोत्सव का पर्व –

0
IMG-20251023-WA0129

न्यायाधीशों की उपस्थिति में पीड़ितों की सेवा बने दीप और उससे प्रज्वलित हुआ मानवता का प्रकाश

ट्रस्ट के सेवा कार्यों की सच्चे दिल से हुई सराहना

दीपावली के पावन अवसर पर डॉ. ललता प्रसाद खरे पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चंद्राश्रय वृद्धाश्रम, सतना में हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ दीपोत्सव पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान एवं वरिष्ठ सिविल जज श्रीमती रिज़वाना कौसर ने सपरिवार वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत असहाय वरिष्ठजनों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम चंद्राश्रय के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री मोतीलाल गोयल जी के मार्गदर्शन में, उनके सुपुत्र श्री सनी गोयल एवं ट्रस्टी सेवानिवृत्त डीएसपी श्री बी.डी. त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने वरिष्ठजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक मिठाइयाँ वितरित कीं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सम्माननीय ट्रस्टी सदस्यों के कुशल निर्देशन में प्रभारी प्रबंधक दीपक शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, रामनिवास, छोटू रजक, अनसुइया केवट एवं अन्य सहयोगी सदस्यों द्वारा किए जा रहे सेवाभाव एवं समर्पण की सराहना की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्रीमती इन्दु श्रीवास्तव को श्री गोयल एवं श्री त्रिपाठी द्वारा न्यायाधीशों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। उन्होंने वृद्धाश्रम परिसर में अपनी ओर से एक कक्ष का निर्माण कर उसमें जीवनपर्यंत निवास कर सेवा करने और तत्पश्चात उसे पब्लिक ट्रस्ट को समर्पित करने का संकल्प लिया है।

सभी उपस्थितजनों ने चंद्राश्रय वृद्धाश्रम में संचालित सच्ची और आत्मीय सेवा गतिविधियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे मानवता, सेवा और संस्कार का प्रेरणास्रोत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *