December 5, 2025

ज़ी टी आई साहब, साहिल खान पर कब करेंगे कार्यवाही❓

0
Screenshot_20251015-183905_WhatsAppBusiness

अपराधों पर अंकुश लगाने में धनपुरी पुलिस क्यू हो रही  नाकाम?

धनपुरी,नगर में नशीली दवाओं की बिक्री के साथ जगह-जगह बिक रहे नशीले इंजेक्शन 

धनपुरी- धनपुरी नगर में अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले जमकर फायदा उठा रहे हैं वर्तमान समय में धनपुरी नगर में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है बीते एक दशक में धनपुरी नगर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री का गढ़ बन गया था सैकड़ो की संख्या में नशीली दवाओं के तस्करों ने नगर के युवाओं को नशे की लत का शिकार बनाने का जिम्मा उठा रखा था लेकिन तत्कालीन पुलिस अधीक्षक    ने नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाहिया की गई थी शहडोल जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले कुछ तस्करों के अवैध मकान भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिए गए थे लेकिन वर्तमान समय में धनपुरी नगर में एक बार फिर से नशीली दवाओं का अवैध कारोबार अपनी जड़ जमा रहा है धनपुरी थाने की कमान जब तत्कालीन थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला और संजय जयसवाल संभाल रहे थे तब तक लगातार इन तस्करों पर कार्यवाही होती थी संजय जायसवाल के स्थानांतरण होने के बाद धनपुरी थाने की कमान खेम सिंह पेंन्द्रे  को सौंपी गई हैं  नगर में नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ वैसी कार्यवाही देखने एवं सुनने को नहीं मिल रही है जैसी होनी चाहिए थी रतलाम्भर शुक्रला के बाद किसी भी तस्कर पर दोबारा कार्यवाही नहीं की गई।

कालरी रोड जाते समय काली मंदिर एक नंबर के पास रहने वाले  साहिल खान मुसलमान पिता मोहम्मद ज़ाहिद के सुपुत्र इन दिनों अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री जोरो पर कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहिल का नेटवर्क इतना तगड़ा है की अमलाई धनपुरी पुलिस के कुछ लोगो को अपने साथ मिलाकर अवैध नशीली कफ  सीरप और इंजेक्शन की बिक्री कर लाखो रुपए रोज़ कमा रहा है।

सीधा साधा मासूम सा दिखने वाला साहिल इतना शातिर है की  उसके नेटवर्क के आगे बड़े बड़े लोग चरण चुम्बन करने उसकी चौखट पर पहुँच रहे है।

वही साहिल के धंधे को फालनेफुलने में अब कोई दिक्कत नज़र नहीं आ रही साहिल पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पा रही, आपको बता दे क़ी धनपुरी नगर का बच्चा बच्चा जनता हैं क़ी कौन कौन नशे का कारोबार कर रहा हैं परंतु धनपुरी पुलिस को क्यू इसकी भनक तक नहीं पड़ रही यह सवाल ही कई सवालों को जन्म देता हैं अब देखना यह हैं क़ी अवैध नशीली सिरप इंजेक्शन, और अवैध गांजा बिक्री पर कब तक अंकुश लग पाता हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *