रिजनल वर्कशप धनपुरी में विश्कर्मा पूजा, व भंडारा हुआ संपन्न

धनपुरी (शहडोल )प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसईसीएल मुख्यालय में दिनांक 17 सितम्बर 2025 को आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान की जयन्ती बहुत ही धूमधाम के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा मनायी गयी । जिनमे सोहागपुर एरिया पूरे कोयलांचल में अपनी अलग ही पहचान रखता हैं।
जहाँ पर विश्वकर्मा जी” की प्रतिमा स्थापित कर झाँकी सजाई गई एवं सभी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी, आपको बता दे की आश्विन कृष्ण पक्ष की नवमी को “आदिशिल्पी विश्वकर्मा” के जन्मदिन के सुअवसर पर यह पर्व मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार राजा इन्द्र के लिए अलकापुर, कुबेर के लिए लंकापुर, भगवान शिव के लिए कैलाश, भगवान कृष्ण के अनुरोध पर उनके सखा सुदामा के लिए भव्य महल का निर्माण “विश्वकर्मा भगवान” ने किया, उन्होंने युधिष्ठिर के लिए उस अद्भुत महल का निर्माण भी किया था जिनमें जल और जमीन में अंतर न कर पाने के कारण दुर्योधन को अपमानित होना पड़ा था, इसी वजह से “आदिशिल्पी विश्वकर्मा” को उच्च कोटि का अभियंता कहा जाता है।
विश्कर्मा पूजा क़े उपलक्ष्य में आज रिजनल वर्कशॉप में भंडारे क आयोजन किया गया जिसमे स्वादिस्ट भोग-प्रसाद(भंडारा) का वितरण किया गया । जिसमे सामूचे कोयलांचल छेत्र क़े लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसमे माता बहनो क़े साथ काफी संख्या में कर्मचारी भी उपस्थित हुए।
एस अवसर पर एस ई सी एल क़े मुख्य महाप्रबंधक सोहागपुर छेत्र संदीप एस परान्जापे, मनीष श्रीवास्तव (जनरल मैनेजर ऑपरेशन) बलराम हेमरम (ए. पी. एम)
रिजनल वर्कशॉप पंडित अजय द्विवेदी, डॉ. एहताशाम हुसैन सिद्दीकी एस क़े परोहा, अपूर्व श्रीवास्तव, क़े एल राठौर, पंकज पाठक, कैलाश तिवारी, वा समस्त वर्कशाप में कार्यरत अधिकारी व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।