जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई क़े लिए लंगर कमेटी ने किया सम्मानित

धनपुरी ।शहडोल जिले की कोयलांचल नगरी धनपुरी में हर साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी पूरे नगर में बडे ही उत्साह से मनाया जाता है, सुबह जुलूस ए मोहम्मदी पूरे धनपुरी नगर का भ्रमण करते हुए इमामबाड़ा में एकत्रित होती है। उसके बाद, सभी के लिए दुआएं की जाती हैं इस मौके पर प्रसाद वितरण भी किया जाता है, जुलुसे मोहम्मदी नगर भृमण के बाद सीधा मदीना जमा मस्जिद स्थित मैदान में एकत्रित होते हैं, और वहाँ पर मदीना जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती तनवीर रजा अशरफी, व दारूल उलूम मुजाहिदे मिल्लत धनपुरी क़े नाजिमें आला व खालीफाए हुजूर सरकारे कला मुफ्ती जनाब मंसूर आलम अशरफी साहब की ज़ेरे सर परस्ती पर आका ए ताज़दार हुजूर मुस्तुफा सल्लाहे व लहि वसल्लम पर दारूदो सलाम पेश किया जाता हैं ।उसके बाद लंगर शुरू किया जाता हैं। इस साल भी जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर मदीना जमा मस्जिद कच्छी मोहल्ला धनपुरी में विशाल लंगर का आयोजन किया गया था जिसमें धनपुरी नगर समेत आसपास के इलाकों के लोग इस लंगर में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में शामिल हुए ,और सभी मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए लंगर कमेटी के द्वारा सभी के लिए लंगर का इंतज़ाम किया गया, पूरे नगर क़े लोग बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं लंगर खाने हर साल मदीना जामा मस्जिद मैदान में एकत्रित होते हैं।
सुबह से शाम तक चलता है लंगर
लंगर कमेटी के सदर मोहम्मद इमरान इम्मू ने बताया कि लंगर सुबह 11:00 से लेकर शाम 6:00 तक चलता हैं जिसमें लगभग हजारों लोग लंगर खाने आते हैं , लंगर कमेटी के द्वारा हर साल बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए लंगर कमेटी बच्चों को पुरस्कार वितरण करती आ रही है। ताकि छोटे बच्चो का हौसला और हिम्मत अपने धर्म के प्रति लोगों की खिदमत के प्रति, छोटे बड़ों क़े सम्मान के प्रति बढे और बच्चे अच्छी शिक्षा को ग्रहण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं, लंगर कमेटी के सदर मोहम्मद इमरान ने बताया कि बच्चों के प्रति संस्कार और सम्मान छोटे बड़ों की इज्जत करना लंगर में ही सिखाया जाता है जब हम अच्छे संस्कार बच्चों को देते हैं तो बच्चे आगे चलकर इसको अपने जीवन में आत्मसार करते हैं।
*ज़ब पुरुस्कार पा कर बच्चो क़े चेहरे पर आई मुस्कान*
मदीना जामा मस्जिद में बाद नमाज़ ज़ोहर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चो क़ो पुरस्कार वितरण किया गया। जिनमे 10 साल से लेकर 14साल तक क़े बच्चो द्वारा सच्ची निष्ठा क़े साथ मानव सेवा क़े कार्य करवाए जाते हैं,कार्य संपन्न होने क़े बाद बच्चो क़ो परुषकृत्य किया जाता हैं इस साल पुरस्कार पाने वाले बच्चो क़े नाम इस प्रकार हैं, सादिया नूर, सिमरन फातिमा, तनवीर हुसैन, हैदर हुसैन, मोहसिन हुसैन, माज़ हुसैन, रमजान हुसैन, सिफतैन हुसैन, दानिश हुसैन, अलमास खान, मोहम्मद अली, सलमान, ख़ुशी, आमिर (चीकू),अनस,एलिश, जिलानी कादरी, अर्हम, असद, अरशद, आशिया, अरबाज़, आमिल, आमिर, अरिश, हानि, ज़ोया, आतिफ, फैज़ल, मोअबिया अली, पुरस्कार पाने क़े बाद बच्चो में गजब का उत्साह देखने क़ो मिला,
पुरस्कार वितरण में रहे प्रमुख रुप से शामिल
मदीना जमा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती तनवीर राजा अशरफी, हाफिज मोहम्मद कलीम अशरफी, मदीना जमा मस्जिद के सदर मोहम्मद फरीद, हाजी मोहम्मद दाऊद अशरफी, कालाबुद्दीन चाचा, मोहम्मद नजीर टिल्लू भैया, मोहम्मद नईम, शब्बीर मार्बल टेंट हाउस, मोहम्मद सलाम मोहम्मद इमरान मोहम्मद रमजान मोलई, राजू खान, मोहम्मद अकरम, सोनू मछली वाले, मोहम्मद रईस ने बच्चो क़ो पुरस्कार वितरण किया और बच्चे बच्चियों क़े उज्जवल भविष्य क़े लिए ईस्वर से प्रार्थना की।