घटती आबादी और भा.ज.पा. सरकार द्वारा चिरमिरी के विकास के प्रति लापरवाही और उपेक्षा पर जम कर बरसे विनय जायसवाल
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – छ.ग प्रदेश काॅंग्रेस चिक्तिसा प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष डाॅ विनय जायसवाल ने सोमवार को शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी क्षेत्र में स्थित सर्व सुविधा युक्त होटल अलवीना मे प्रेस वार्ता कर वर्तमान समय में शहर की घटती आबादी और राज्य सरकार द्वारा शहर के विकास के प्रति लापरवाही और उपेक्षा पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुखिया अपनी ही बातो से मुकर जाए ऐसा व्यक्ति प्रदेश का नेतृत्व करने लायक नही है चिरमिरी को तहसील देने की बात से मूकर जाना इस बात साबूत है चिरमिरी के अस्तित्व को बचाने के लिए शहर मे कुटीर उद्योगो को स्थापित कर बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्घ कराने के जिम्मेदार राज्य सरकार को बताया। वही उन्हो ने कहा कि यदि एस.ई.सी.एल. द्वारा बन्द पड़ी खदानो की भुमि को राज्य सरकार वापस लेकर नये उद्योगो की स्थापना तथा मेडीकल कालेज ,इंजिनियरिग कालेज स्थापित कर शिक्षा का हब बना सकती है
लेकिन वर्तमान जनप्रतिनिधियो की उदासीनता और ढुलमुल नितियो के कारण हमेशा ही शहर को उपेक्षा का शिकार बनना पड़ा है जिस कारण शहर कि आबादी निरंतर घटते क्रम मे देखी जा रही है। वही शहर मे संचालित सबसे बडी एंजेन्सी एसइसीएल द्वारा शहर के अलग अलग स्थानो से आज दिनांक तक अरबो रुपये के कोयला का उत्पादन कर अपनी जेबे भरने कार्य किया गया है जब की संपूर्ण जिले की बात की जाए तो राज्य सरकार को इनकम टेक्स ,सेल टेक्स ,तथा सीआरएस टेक्स के रुप मे प्रति वर्ष लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए देय की जाती है ।जिसमे सिर्फ चिरमिरी क्षेत्र से सौ करोड़ की राशि देकर राज्य सरकार को उसका कमीशन देती है जब कि नियम की बात करे तो प्रति वर्ष खनिज उत्पादन वाले शहर को उसके उत्पादन के कीमत की राशि का नियमतः तीस प्रतिशत उक्त क्षेत्र के विकाश लिए खर्च करना अनिवार किया गया है इस हिसाब से जोड़ा जाए तो शहर को प्रतिवर्ष लगभग 30 करोड़ की राशी देकर चिरमिरी क्षेत्र के विकास के लिए खर्च होना चाहिए जिन बातों की वर्तमान स्थिति शहर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है जो राज्य शासन द्वारा खर्च नही किया जा रहा है । डॉक्टर जायसवाल ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार घर घर बिजली देने की बाते कर रही है लेकिन सत्यता यह है कि आज भी शहर के ग्रामीण अंचल विद्दुत विहीन नजर आरहे है और राज्य के मुखिया विकास का नारा लगाते नजर आरहे है ।