October 26, 2024

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं छात्रावास का मंत्री श्री केदार कश्यप ने किया भूमीपूजन

0

रायपुर, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज यहां डंगनिया रायपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा छात्रावास भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। वनवासी विकास समिति रायपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने वनवासी विकास समिति को बधाई देते हुए कहा कि समिति जनजातियों के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के उत्थान करने में लगातार प्रयास कर रही है। जनजातीय बालक-बालिकाओं के खेल प्रतिभा को ध्यान में रखकर उन्हें खेल के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए आवासीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में फैले इस मैदान में 200 जनजातीय विद्यार्थियों के लिए खेलकूद परिसर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा-हमारे प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैैं, उन्हें तराशने की जरूरत है। श्री कश्यप एकलव्य खेलकूद प्रकल्प के संरक्षक भी हैं।
शासन द्वारा खेलकूद प्रकल्प स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रायपुर का निर्माण कार्य वनवासी आश्रम समिति विकासखण्ड धरसींवा तथा छात्रावास भवन निर्माण कार्य वनवासी आश्रम समिति विकासखण्ड धरसींवा दोनों के लिए 9 करोड़ 40 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमल भंजदेव, श्री गिरीश कुबेर, श्री पूर्णेन्दू सक्सेना, कैलाश सोनटेक, श्री रतनलाल अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed